मेदिनीनगर. शहर थाना पुलिस ने शहर के सुभाष चौक के समीप संचालित सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया. पुलिस ने रविवार की देर शाम छापामारी कर सेक्स रैकेट संचालिका सहित नौ महिला व चार पुरुष को हिरासत में लिया. शहर थाना प्रभारी ज्योति लाल रजवार ने बताया कि उन सभी से गहन पूछताछ की. इसके बाद रैकेट का संचालन कर रही 40 वर्षीय सुनीता देवी को गिरफ्तार किया गया. थाना प्रभारी ने बताया कि मेडिकल जांच कराने के बाद सुनीता देवी को जेल भेज दिया गय. जबकि हिरासत में लिये गये आठ महिला व चार पुरुष को पीआर बांड भरवाकर छोड़ दिया गया है. जिसमें चैनपुर के राजु कुमार चौधरी, पनेरी बांध के आकाश कुमार, बारेसाढ़ के रुस्तम तिग्गा व कानपुर के अमित कुमार का नाम शामिल है. बताया जाता है कि सुनीता देवी अपने मकान में ही सेक्स रैकेट का संचालन कर रही थी. एसडीपीओ मणि भूषण प्रसाद के नेतृत्व में रविवार शाम में छापामारी हुई थी. इस दौरान दो महिला व दो पुरुष को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा गया था. पुलिस ने मैनफोर्स दवा, कंडोम व शराब की बोतल बरामद किया. पूछताछ के क्रम में संचालिका सुनीता देवी ने पूरे मामले की जानकारी दी. उसने पुलिस को बताया कि इस रैकेट में दर्जन महिलाएं शामिल है. कुछ महिलाएं प्रतिदिन वहां आती थी.जरूरत पड़ने पर अन्य महिलाओं को भी फोन कर बुलाया जाता था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

