15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

संविधान के प्रावधानों के अनुरूप कर्तव्यों का पालन करें : डीसी

समाहरणालय परिसर में मना संविधान दिवस, पदाधिकारियों व कर्मियों ने सामूहिक रूप से किया प्रस्तावना का पाठ

समाहरणालय परिसर में मना संविधान दिवस, पदाधिकारियों व कर्मियों ने सामूहिक रूप से किया प्रस्तावना का पाठ

मेदिनीनगर. बुधवार को समाहरणालय परिसर में संविधान दिवस मनाया गया. इस अवसर पर पलामू डीसी समीरा एस ने शपथ दिलायी. कार्यक्रम में शामिल अधिकारियों व कर्मचारियों ने सामूहिक रूप से भारतीय संविधान के प्रस्तावना का पाठ किया. डीसी ने पलामू वासियों को संविधान दिवस की शुभकामना दी और भारतीय संविधान का सम्मान करते हुए उसके प्रावधानों के अनुरूप अपने कर्तव्यों का पालन करने की अपील की. उन्होंने कहा कि आज ही दिन भारतीय संविधान को अंगीकार किया गया था. देश के नागरिकों के लिए न्याय, सत्यता, स्वतंत्रता, समरूपता व भ्रातृत्व प्रदान करने वाले भारत के सर्वोच्च विधान की स्वीकृति दी गयी थी. उन्होंने संविधान दिवस पर भारतीय संविधान के निर्माताओं एवं सहयोगियों को नमन किया. डीसी ने संविधान दिवस के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला. कहा कि भारत का संविधान ही देश का सर्वोच्च विधान है. यह 26 नवंबर 1949 को संविधान सभा के द्वारा पारित हुआ था. इसलिए यह दिन (26 नंवबर) भारत के संविधान दिवस के रूप में घोषित किया गया है. यह संविधान 26 जनवरी 1950 से देश में प्रभावी तरीके से लागू हुआ. संविधान निर्माण के दौरान पलामू जिले से यदुवंश सहाय ””””””””यदु बाबू”””””””” और अमिय कुमार घोष ””””””””गोपा बाबू”””””””” संविधान सभा के सदस्य के रूप में शामिल थे. यह पलामू प्रमंडलवासियों के लिए गर्व का विषय है. पलामू के इन दो सपूतों के संविधान निर्माण में योगदान को भुलाया नहीं जा सकता. कार्यक्रम में भारतीय संविधान की उद्देशिका का सामूहिक वाचन में काफी संख्या में पदाधिकारियों व कर्मियों ने हिस्सा लिया. इस दौरान पदाधिकारियों व कर्मियों ने भारत को एक संपूर्ण प्रभुत्व संपन्न,समाजवादी,पंथ- निरपेक्ष,लोकतंत्रात्मक गणराज्य बनाने के साथ ही राष्ट्रीय की एकता और अखंडता सुनिश्चित करने वाली बंधुता बढ़ाने का संकल्प लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel