17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ददई दुबे के अंतिम दर्शन के लिए घंटों सड़क किनारे खड़े रहे लोग

कांग्रेस के प्रादेशिक नेता सह पूर्व मंत्री चंद्रशेखर दुबे उर्फ ददई दुबे का पार्थिव शरीर शनिवार को विश्रामपुर विस क्षेत्र पहुंचा

विश्रामपुर. कांग्रेस के प्रादेशिक नेता सह पूर्व मंत्री चंद्रशेखर दुबे उर्फ ददई दुबे का पार्थिव शरीर शनिवार को विश्रामपुर विस क्षेत्र पहुंचा. क्षेत्र के लोग अपने चेहते नेता के अंतिम दर्शन के लिए उमड़ पड़े. जिसमें आमलोगों के अलावा काफी संख्या में विभिन्न दलों के नेता व कार्यकर्ता शामिल थे. उमस भरी गर्मी में भी लोग सड़क किनारे घंटों खड़ा थे. पड़वा मोड़, बसाना, ब्रह्मोरिया, भंडार, गुरी, शंखा, कधवन, केतात, बी मोड़ ,बिड़ला मोड़, रेहला सहित दर्जनों जगह लोगों ने पार्थिव शरीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर नाम आंखों से अंतिम विदाई दी. इस दौरान लोग ददई दुबे अमर रहे, जब तक सूरज चांद रहेगा ददई तेरा नाम रहेगा का नारा लगा रहे थे. ददई दुबे के अंतिम यात्रा में पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी, कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर शुक्ला, जिलाध्यक्ष बिट्टू पाठक,रुद्र कुमार शुक्ला, सुधीर चंद्रवंशी,वरिष्ठ कांग्रेसी नेता विजय चौबे,खैरा विकास मंच के अध्यक्ष ललन प्रसाद पांडेय, रवींद्र नाथ उपाध्याय, नप अध्यक्ष प्रतिनिधि नइमुदिन अंसारी,संतोष कुमार चौबे,अधिवक्ता सुधीर चौबे, भाजपा जिला उपाध्यक्ष रामचंद्र यादव, पूर्व प्रमुख संतोष चौबे, सांसद प्रतिनिधि अनुज पांडेय, प्रेम शंकर दुबे, अरविंद चौबे, शिववंश मिश्रा, राजन पांडेय, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष रवींद्र शुक्ला गुड्डू सहित सैकड़ों लोग शामिल थे. 20 किमी दूरी तय करने में लगे तीन घंटे पड़वा मोड़ से रेहला की दूरी लगभग 20 किलोमीटर है, जिसे वाहन से तय करने में मात्र 30 मिनट लगता है. लेकिन ददई दुबे के पार्थिव शरीर के साथ चल रहे काफिले को यह दूरी तय करने में तीन घंटे से भी ज्यादा का समय लगा. हर जगह, हर चौक-चौराहा व हर गांव के सामने सड़क किनारे लोग ददई दुबे के अंतिम दर्शन के लिए कतारबद्ध खड़े थे. जिस मुक्ति वाहन में ददई दुबे का पार्थिव शरीर रखा हुआ था, उस पर लोगों ने पुष्प वर्षा किया. कई लोग तो अपने चेहते नेता को अंतिम दर्शन के समय श्रद्धांजलि देते हुये फफक- फफक कर रोने लगे.अंतिम दर्शन में उमड़ी भीड़ के कारण ही काफिले को पार करने में काफी समय लगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel