मेदिनीनगर. छठ पूजा की तैयारी में श्रद्धालुओं के साथ-साथ कई सामाजिक संगठन के लोग सक्रिय है. छठ घाटों की सफाई की जिम्मेवारी नगर निगम प्रशासन को है. निगम क्षेत्र में कई बड़े छठ घाट है, जहां पूजा के दौरान व्रतियों व श्रद्धालुओं की काफी भीड़ होती है. नावाटोली मुहल्ला स्थित चित्रगुप्त मंदिर घाट के पास भी काफी संख्या में व्रती छठपूजा करते है. लेकिन निगम प्रशासन के द्वारा अभी तक इस घाट की सफाई नहीं करायी गयी. घाट पर गंदगी पसरी हुई है. स्थानीय लोगों की मानें तो इस वर्ष निगम प्रशासन सफाई कार्य में लापरवाही बरत रहा है. शनिवार को नहाय-खाय के साथ चार दिवसीय छठ महापर्व शुरू हो जायेगा. चित्रगुप्त मंदिर घाट के पास बड़े बड़े घास उगे है उसकी भी सफाई नहीं करायी गयी. ऐसी स्थिति में आम नागरिकों को ही सफाई कार्य में सक्रिय भागीदारी निभानी पड़ेगी. लकड़ही छठ घाट कमेटी का विस्तार, वीरेंद्र बने अध्यक्ष नावाबाजार. छठ पूजा को लेकर तुकबेरा में लकड़ही छठ घाट पर युवा जागृति संघ के पदाधिकारी एवं ग्रामीणों की बैठक हुई. इस दौरान सर्वसम्मति से वीरेंद्र विश्वकर्मा को अध्यक्ष बनाया गया. जबकि बसंत विश्वकर्मा को उपाध्यक्ष, पंकज विश्वकर्मा को कोषाध्यक्ष, शम्मी विश्वकर्मा को उप-कोषाध्यक्ष मनोनीत किया गया. हनी विश्वकर्मा व रवींद्र मेहता को सचिव, मंगल विश्वकर्मा को उप-सचिव, आकाश, रोशन विश्वकर्मा को मीडिया प्रभारी, सूर्य देव विश्वकर्मा, राजा विश्वकर्मा,सरवन, सुनील विश्वकर्मा व्यवस्थापक बनाये गये. साथ ही कई सदस्यों को भी शामिल किया गया है. अध्यक्ष विरेंद्र विश्वकर्मा ने बताया कि सभी के सहयोग से ही छठ पूजा को सफल बनाया जायेगा. प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी छठ पूजा धूमधाम से मनाया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

