मु्ख्यमंत्री जी एक आंख में काजल व दूसरे में सुरमा नही चलेगा फोटो 6 डालपीएच- 17 मेदिनीनगर. पलामू जिले के पांकी विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक डा शशिभूषण मेहता को दिल्ली स्थित झारखंड में कमरा उपलब्ध नही हो पाया. हालांकि विधायक डॉ मेहता ने पूर्व में ही अपने नाम से दो कमरा बुक कराया था. शुक्रवार को जब वे झारखंड भवन पहुंचे तो रिसेप्सन काउंटर पर बताया गया कि कोई भी कमरा खाली नही है.इससे आहत विधायक डॉ मेहता ने रिसेप्सन काउंटर के सामने ही लगेज के साथ धरना पर बैठ गये और विधायक ने अपने पास रखे टिफिन खोला और भोजन किया. विधायक डॉ मेहता ने पूरे मामले की जानकारी झारखंड के मुख्य सचिव को दी है. विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो को इस घटना की जानकारी देते हुए विधायक डॉ मेहता ने बताया कि किस तरह झारखंड के भाजपा विधायक को अपमानित किया गया है. जब पूर्व में ही वह अपने नाम से दो कमरा बुक कराये थे और कनफर्म भी किया गया था. झारखंड भवन पहुंचने के बाद रिसेप्सन काउंटर पर उन्हें बताया गया कि आपके नाम से सिर्फ एक कमरा बुक है. जबकि अन्य कमरा खाली नही है. विधायक डॉ मेहता ने घटना की विस्तृत जानकारी दी. इसके अलावा विधायक ने केंद्रीय राज्य मंत्री संजय सेठ, झामुमो विधायक कल्पना सोरेन को भी घटना के बारे में बताया. कहा कि झारखंड के भाजपा विधायक के साथ इस तरह का व्यवहार किया जा रहा है. यह अपमान विधायिका का है, जो किसी भी स्थिति में बर्दाश्त के योग्य नही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है