13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

छह वर्षों से बंद है पांडू का सामुदायिक शौचालय, नही हो रहा है उपयोग

मुख्यालय स्थित जिला परिषद मद से 10 लाख 72 हजार इक्कीस रुपये की लागत से बनाये गये सामुदायिक शौचालय भवन में पिछले छह वर्षों से ताला लटका है.

फोटो 12 डालपीएच- 20 पांडू. मुख्यालय स्थित जिला परिषद मद से 10 लाख 72 हजार इक्कीस रुपये की लागत से बनाये गये सामुदायिक शौचालय भवन में पिछले छह वर्षों से ताला लटका है. मुख्यालय में सामुदायिक शौचालय बनने से लोगों में खुशी की उम्मीद जगी थी, लेकिन शौचालय निर्माण के बाद से ताला लटका है. इसे मामले को लेकर न तो विभाग गम्भीर है और न ही कोई प्रतिनिधि. जबकि निर्माण कार्य के समयावधि में ही शौचालय का भवन बनकर तैयार हो गया था. इसके बावजूद इस भवन में किस स्थिति में ताला लटका है , इसकी जानकारी स्पष्ट रूप से आजतक किसी को नहीं मिल सकी है.बाजार में शौचालय नहीं रहने से बाजार करने आये महिलाओं को काफी परेशानी होती है. पूर्व जिला परिषद सदस्य अनिल चंद्रवंशी ने कहा कि विभाग व संवेदक की लापरवाही से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ताला लटका है.उन्होंने बताया कि निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद एक दिन मोटर को चालू कर ट्रायल लिया जा रहा था उसी में कुछ खराबी आ गयी, उसके बाद से उस भवन में ताला लटका है. उन्होंने उपायुक्त पलामू, डीडीसी पलामू एवं विभाग के पदाधिकारी को लिखित आवेदन दे कर जांच की मांग की थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. इस मामले में बीडीओ सह सीओ रणबीर कुमार ने कहा कि पता करते हैं किस कारण से बंद पड़ा है . इसके बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी. उपायुक्त से मिलकर इस समस्या को रखेंगे : विधायक विश्रामपुर विधायक नरेश प्रसाद सिंह ने कहा कि उपायुक्त पलामू से मिलकर इस मामले को रखेंगे, जल्द ही शौचालय को चालू कराने का प्रयास करेंगे. दिशा की बैठक में मामले को रखा जायेगा : प्रमुख प्रमुख नीतू सिंह ने कहा कि यह बहुत ही गंभीर विषय है, प्रखंड मुख्यालय में शौचालय नहीं होने से लोगों को काफी परेशानी होती है, उन्होंने कहा कि शुक्रवार को होने वाली दिशा की बैठक में इस मामले को रखा जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel