18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पंचायत प्रतिनिधियों का प्रखंड कार्यालय घेराव 14 को

पांकी पूर्वी पंचायत सचिवालय स्थित सभा कक्ष में प्रमुख पंचम प्रसाद के नेतृत्व में पंचायत प्रतिनिधियों की बैठक हुई.

प्रतिनिधि, पांकी पांकी पूर्वी पंचायत सचिवालय स्थित सभा कक्ष में प्रमुख पंचम प्रसाद के नेतृत्व में पंचायत प्रतिनिधियों की बैठक हुई. बैठक में पांकी प्रखंड के 25 पंचायतों के सभी मुखिया, उपमुखिया, पंचायत समिति सदस्य, वार्ड सदस्य एवं जनप्रतिनिधियों ने एकजुटता का परिचय दिया. बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि राज्य सरकार द्वारा पंचायत व्यवस्था को कमजोर करने, त्रिस्तरीय प्रणाली को निष्क्रिय बनाने और जनप्रतिनिधियों को केवल दिखावे का पात्र बनाने के खिलाफ अब चुप नहीं बैठेंगे. इसके विरोध में 14 जुलाई को सभी पंचायत प्रतिनिधि मिलकर प्रखंड कार्यालय का घेराव करेंगे और सरकार तक अपनी आवाज मजबूती से पहुंचायेंगे .बैठक में कहा गया कि राज्य सरकार पंचायतों को उनके अधिकारों से वंचित कर रही हैं. विकास कार्यों में देरी, योजनाओं में जनप्रतिनिधियों की अनदेखी और निर्णयों में सहभागिता की कमी ने त्रिस्तरीय प्रणाली को पंगु बना दिया है, जो लोकतंत्र के मूल स्वरूप के खिलाफ है. जनप्रतिनिधियों ने यह भी कहा कि वे अब केवल रबर स्टांप की भूमिका में नहीं रहेंगे. जनता ने उन्हें विश्वास और अधिकार देकर चुना है और वे उसका पूरी ईमानदारी से निर्वहन करेंगे, चाहे इसके लिए कोई भी कीमत क्यों न चुकानी पड़े. मौके पर उप प्रमुख अमित कुमार चौहान, मुखिया संघ अध्यक्ष जितेंद्र पांडेय, मुखिया संघ उपाध्यक्ष मुकेश सिंह, मुखिया प्रतिनिधि अरविंद सिंह, मुखिया प्रतिनिधि रिंकू, जिला परिषद प्रतिनिधि मुकेश सिंह चंदेल, पांकी पूर्वी मुखिया प्रेम प्रसाद गुप्ता, मुखिया गुड्डू सिंह सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel