9.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पलामू के कलाकारों ने जीते सात पुरस्कार

अखिल भारतीय नाट्य प्रतियोगिता में पलामू की संस्था मासूम आर्ट ग्रुप ने प्रथम पुरस्कार जीता. मासूम को ग्रुप स्पर्धा में प्रथम पुरस्कार तथा व्यक्तिगत स्पर्धा में पुरस्कार मिले.

अखिल भारतीय नाट्य प्रतियोगिता मेदिनीनगर. अखिल भारतीय नाट्य प्रतियोगिता में पलामू की संस्था मासूम आर्ट ग्रुप ने प्रथम पुरस्कार जीता. मासूम को ग्रुप स्पर्धा में प्रथम पुरस्कार तथा व्यक्तिगत स्पर्धा में पुरस्कार मिले. मासूम के अध्यक्ष विनोद कुमार पांडेय ने बताया कि इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए संस्था के कलाकार छह जून को शिमला गये थे. जहां नौ जून को उन्होंने अपनी प्रस्तुति दी. 11 जून को पुरस्कारों की घोषणा की गयी. शिमला के गेटी थियेटर में नाटक का मंचन हुआ. जबकि काली बाड़ी हॉल में पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया था. इस अवसर पर एनएसडी के वरीय रंगकर्मी सह टीवी व सिने स्टार रोहिताश्व गौड़, एनएसडी के अरविंद गौर, श्रीश डोवाल सहित कई लोग मौजदू थे. श्री पांडेय ने बताया की राष्ट्रीय नाट्य प्रतियोगिता में देश के विभिन्न राज्यों से 27 दलों ने भाग लिया. जिसमें सैकत चटर्जी के निर्देशन में मनोज मित्रा द्वारा लिखित नाटक संध्या तारा का मंचन किया. निर्णायक मंडली द्वारा इस नाटक को प्रतियोगिता की श्रेष्ठ नाटक का प्रथम पुरस्कार दिया गया. द्वितीय पुरस्कार पंजाब की टीम को मिली. कामरूप सिन्हा को बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का प्रथम, कनक लता तिर्की को बेस्ट नेगेटिव एक्ट्रेस का प्रथम व विनय चौहान को बेस्ट लाइटिंग का प्रथम पुरस्कार मिला. इस तरह से मासूम ने झारखंड के लिए कुल सात पुरस्कार जीते.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel