नौडीहा बाजार (पलामू). थाना क्षेत्र की नावाटांड़ पंचायत के बिचलाडीह गांव निवासी दो सगे भाइयों की अचानक पेट में दर्द उठने के बाद जान चली गयी. दोनों के नाम नीतीश (08) और रितेश (04) हैं. दोनों बिहारी भुइयां के पुत्र थे. बिहारी भुइयां के घर में रात्रि भोजन में कोहड़ा की सब्जी और भात बनाया गया था. परिवार के सभी सदस्यों ने उसे ग्रहण किया. बिहारी भुइयां की दादी कबूतरी देवी ने बताया कि बुधवार की सुबह करीब चार बजे अचानक नीतीश के पेट में दर्द शुरू हो गया. परिजन उसे स्थानीय चिकित्सक के पास ले जा रहे थे कि बीच रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया. जब सभी उसका शव लेकर घर पहुंचे, तब फिर अचानक नीतीश के छोटे भाई रितेश के भी पेट में दर्द उठा. उसे परिजन निजी क्लिनिक में ले गये, जहां गंभीर स्थिति देखकर चिकित्सक ने उसे रेफर कर दिया. ग्रामीणों ने बताया कि छोटे पुत्र रितेश को परिजन झाड़ फूंक कराने के लिए बिहार के डुमरी प्रखंड के कोटी गांव ले जाने लगे, लेकिन उसकी भी रास्ते में मौत हो गयी. घटना के बाद से परिजनों का बुरा हाल है और पूरे गांव में मातम पसरा है. प्रदेश अध्यक्ष ने दी श्रद्धांजलि ऊंटारी रोड. यादव महासभा के प्रदेश अध्यक्ष सह वरिष्ठ भाजपा नेता रामाशीष यादव ने रामगढ जिले के नेमरा गांव पहुंचकर पूर्व मुख्यमंत्री दिशोम गुरु शिबू सोरेन को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की. वहीं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की.श्री यादव ने कहा कि दिशोम गुरुजी का संपूर्ण जीवन समाज और झारखंड की अस्मिता की रक्षा के लिए समर्पित रहा है.उनके योगदान को झारखंड की जनता हमेशा याद रखेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

