सांसद खेल महोत्सव
प्रतिनिधि,मेदिनीनगर
शहर के पुलिस स्टेडियम में बुधवार को सांसद खेल महोत्सव के तहत फुटबॉल का फाइनल मैच खेला गया. इसमें महिला व पुरुष टीम ने हिस्सा लिया.मुख्य अतिथि पलामू सांसद विष्णु दयाल राम ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साहवर्द्धन किया. सांसद श्री राम ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सकारात्मक सोच का यह परिणाम है कि पलामू संसदीय क्षेत्र में इस महोत्सव का आयोजन हुआ. कई माह से विभिन्न तरह के खेलों का आयोजन किया गया. संसदीय क्षेत्र के सभी विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न तरह के खेलों के आयोजन होने से खेल प्रतिभा निखरने का अवसर मिला. सांसद ने कहा कि खिलाड़ी अनुशासन व खेल भावना के साथ खेले और अपने भविष्य को संवारे. खेल के क्षेत्र में कैरियर की असीम संभावना है. महोत्सव के तहत फुटबॉल का फाइनल मैच महिला वर्ग में बिरसा नगर पलामू व गढ़वा के सालोटांड टीम के बीच खेला गया. खेल का बेहतर प्रदर्शन करते हुए पलामू के महिला टीम ने 4-0 गोल से जीत हासिल किया. इसी तरह पुरुष वर्ग में गढ़वा के बड़गड़ व पलामू के उलडंडा टीम के बीच मुकाबला हुआ. उलडंडा की टीम ने 4-0 गोल से मैच जीत लिया. खिलाड़ी विज्ञान सिंह व गोविंद सिंह ने दो-दो गोल किया. इस तरह महिला व पुरुष वर्ग में पलामू की टीम विजयी रही. रेफरी प्रसेनजीत दास गुप्ता, कौशल, स्वराज सिंह, जेम्स बाड़ा, मोहम्मद इदरीश, सत्यनारायण राम, राधिका सिंह ने मैच संपन्न कराने में सक्रिय भागीदारी निभाया. खिलाड़ियों की सुविधा के लिए मेडिकल टीम मैदान में कैंप कर रही थी. मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष अमित तिवारी, पूर्व मेयर अरुणा शंकर, श्याम नारायण दुबे, प्रेम सिंह, परशुराम ओझा, विपिन सिंह,विभाकर नारायण पांडेय, विजय ओझा, शिवकुमार मिश्रा, उदय शुक्ला, नरेंद्र पांडेय, विजयानंद पाठक, दुर्गा जौहरी, उदय शुक्ला, लवली गुप्ता, स्मिता आनंद, चेतन चौहान, संजय कुमार, छोटू सिन्हा,भोला पांडेय,अनुज पांडेय, अरविंद गुप्ता, ईश्वरी पांडेय, सोमेश सिंह, श्रवण गुप्ता, सुनील सहित कई भाजपा नेता मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

