8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पलामू : धान क्रय केंद्र तो खुल गया, लेकिन किसानों से नहीं हो रही खरीदारी

15 दिसंबर से धान का क्रय शुरू कर देना था. क्रय केंद्र खुल भी गया है, पर अभी तक किसानों से धान की खरीददारी शुरू नहीं की गयी है. इसे लेकर किसानों में आक्रोश है.

15 दिसंबर से धान का क्रय शुरू कर देना था. क्रय केंद्र खुल भी गया है, पर अभी तक किसानों से धान की खरीददारी शुरू नहीं की गयी है. इसे लेकर किसानों में आक्रोश है.अब तक पलामू में 46 धान क्रय केंद्र का उदघाटन हुआ है. इस साल किसानों से धान की खरीदारी पैक्स के माध्यम से किया जाना है पर अभी तक धान क्रय का काम शुरू नहीं हुआ है .

पलामू के पड़वा प्रखंड के पतरा गांव के किसान ओमकार पांडेय का कहना है की हर बार किसानों के साथ ऐसा ही होता है.धान क्रय केंद्र खुले लगभग 10 दिन हो गये, पर अभी तक पैक्स के पास किसानों से धान खरीदारी के लिए कोई मुकम्मल तैयारी नहीं है.

आखिर इस स्थिति में कैसे ससमय किसानों का धान खरीदा जायेगा .यह पीड़ा सिर्फ एक किसान का नहीं, बल्कि कमोबेश पलामू के सभी किसानों की है, इसलिए स्थिति देखकर किसानों के मन फिर से यह आशंका उठने लगी है कि फिर पिछले साल वाली स्थिति तो नहीं होगी .क्योकि पिछले साल पलामू के किसानों से लक्ष्य के विरुद्ध पचास प्रतिशत ही धान की ही खरीदारी हो पायी. किसानों के नाम पर फर्जी आइडी बनाकर धान बेचने का भी मामला सामने आया. इसलिए किसानों के मन में शंका-आशंका उठना भी स्वाभाविक है.

क्या है स्थिति

इस साल पैक्स के माध्यम से किसानों से धान की खरीदारी होगी. उदघाटन हो गया है, पर वास्तविक स्थिति यह है कि अभी तक धान की खरीदारी नहीं हो पा रही है. इसके पीछे जो वजह बतायी जा रही है, धान की नमी मापने के लिए जो यंत्र है उसका अभाव है .

वजन मशीन के साथ न तो पैक्सो के पास न तो पर्याप्त संख्या में बोरा है और ना ही तिरपाल ऐसे में आखिर धान की खरीदारी शुरू हो तो कैसै ? यह एक बड़ा सवाल है. इतनी ही धान की खरीददारी के पहले उसके नमी की जांच कैसे होगी. इसके लिए पैक्स अध्यक्ष को कोई प्रशिक्षण नही दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें