नावाबाजार. दुर्गा पूजा के अवसर पर तुकबेरा बाना होटल परिसर में युवा जागृति संघ ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया. इसका उद्घाटन समाजसेवी सत्या मेहता, विरेंद्र विश्वकर्मा, मुमताज साह, कपिल देव ठाकुर, रविन्द्र नाथ ठाकुर, सुनील शर्मा, सतीश विश्वकर्मा, कमलेश शर्मा, कृष्णा कांत सिंह, मनोज प्रसाद , श्रीराम यादव ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया. इस दौरान समाजसेवी सत्या मेहता, विरेंद्र विश्वकर्मा एवं सतीश विश्वकर्मा ने अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया. कार्यक्रम में गढ़वा के कौशल मधुर, औरंगाबाद के संविदा राज ने एक से बढ़कर गीत प्रस्तुत किया. मौके पर अजय मेहता, डॉ नंदू विश्वकर्मा, हरिचंद मेहता, नारायण विश्वकर्मा समेत सैकड़ों लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

