7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पलामू में खुलेगा आर्गेनिक स्टोर उपलब्ध रहेगा कृषि उत्पाद : डीसी

पलामू में खुलेगा आर्गेनिक स्टोर उपलब्ध रहेगा कृषि उत्पाद : डीसी

मेदिनीनगर. रविवार को पलामू डीसी समीरा एस ने नीलांबर-पीतांबरपुर प्रखंड के नौडीहा में स्थापित बायो इनपुट रिसोर्स सेंटर (बीआरसी) का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि इस बीआरसी की उत्पादन क्षमता 60 मीट्रिक टन है. प्रदान संस्था व जेएसएलपीएस के सहयोग से बीआरसी स्थापित किया गया है. महिला उद्यमी सुमित्रा देवी के देख-रेख में इसका संचालन किया जायेगा. डीसी ने कहा कि जिले में इस तरह के मॉडल पर आधारित अन्य जगहों पर बीआरसी केंद्र स्थापित किया जायेगा. इसके अलावा जिले में एक ऑर्गेनिक स्टोर खोला जायेगा, जहां एफपीओएस और बीआरसीएस द्वारा तैयार कृषि उत्पाद उपलब्ध रहेगा. इससे किसानों को अपेक्षित लाभ मिलेगा. कृषि उत्पाद का बाजार मूल्य इस स्टोर के माध्यम से किसानों को दिया जायेगा. डीसी ने संस्था के कार्यों की सराहना की. उन्होंने कहा कि सामूहिक प्रयास से ही पलामू में विकास का बेहतर माहौल बनेगा और योजना का क्रियान्वयन सुचारू रूप से होगा. कार्यक्रम में पांकी बीआरसी की उद्यमी अनीता देवी, नौडिहा बीआरसी की महिला उद्यमी सुमित्रा देवी ने अपना अनुभव साझा किया. मौके पर प्रखंड प्रमुख सुनील पासवान, बीडीओ सुकेशिनी केरकेट्टा, जेएसएलपीएस के लवकेश खलको, प्रेमशंकर, अनीता केरकेट्टा, जवाहर मेहता, प्रिंस कुमार, सौरव, ओमप्रकाश, रूचिका सहित काफी संख्या में महिला कृषक मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel