मेदिनीनगर ़ शहर के रेड़मा चौक स्थित श्री राणी सती मंदिर में आयोजित तीन दिवसीय भादवा बदी अमावस्या महोत्सव शनिवार को संपन्न हुआ. श्री राणी सती सेवा समिति ने इस महोत्सव का आयोजन किया था. कार्यक्रम संयोजक भरत सांवड़िया ने बताया कि शनिवार की अहले सुबह में दादी मां की विधिवत पूजा-अर्चना किया गया. इसके बाद शाम में महाआरती के साथ महोत्सव का समापन हुआ. महोत्सव को लेकर इस मंदिर को आकर्षक ढंग से सजाया गया. महोत्सव के अवसर पर भक्तों ने दादी मां का अलौकिक शृंगार किया.23 अगस्त को गणेश पूजन के बाद मंगल पाठ से महोत्सव शुरू हुआ था. शुक्रवार को मेंहदी, हल्दी व संध्या भजन का आयोजन हुआ. कोलकाता से पधारी गायिका रौशनी गुप्ता ने भजन प्रस्तुत कर वातावरण को भक्तिमय बना दिया. इसके अलावा श्री श्याम मित्र मंडल के सदस्यों ने भी भजन प्रस्तुत किया. देर रात तक भजन का दौर चलता रहा.पूरी श्रद्धा व भक्ति भाव से ओतप्रोत होकर भक्तजनों ने दादी मां की सेवा भक्ति में शामिल रहे. महोत्सव को सफल बनाने में कार्यक्रम संयोजक भरत सांवरिया, आयोजन समिति के अध्यक्ष पियूष तुलस्यान, सचिव गिरधारी गर्ग,कोषाध्यक्ष संदीप केजरीवाल,आलोक सांवरिया,प्रभात उदयपुरी,बद्री सिंघानिया,मनोज भीवानियां,सौरभ सर्राफ,श्याम तुलस्यान, पप्पू लाठ, आशीष सांवरिया, नीरज कामदार,ललित तुलस्यान, अंकित पोद्दार सहित कई कई लोग सक्रिय रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

