25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पदाधिकारी बेहतर काम करें,नहीं तो सजा के लिए तैैयार रहें : पलामू एसपी संजीव कुमार

पलामू में पुलिसिंग में बड़ा बदलाव हो सकता है. अभी सभी स्तर पर समीक्षा की जा रही है. यह देखा जा रहा है कि कहां और किस स्तर पर लापरवाही हो रही है.

पलामू में पुलिसिंग में बड़ा बदलाव हो सकता है. अभी सभी स्तर पर समीक्षा की जा रही है. यह देखा जा रहा है कि कहां और किस स्तर पर लापरवाही हो रही है. जिस स्तर पर लापरवाही परिलक्षित होगी, उस पूरी टीम को ही बदल दिया जायेगा. पलामू एसपी संजीव कुमार ने मंगलवार को इस बात का संकेत दिया है. स्पष्ट किया है कि पदाधिकारी व कर्मी परफॉर्म करें या सजा के लिए तैयार रहें.सभी कार्यों की समीक्षा की जा रही है.

जो बेहतर करेंगे, उन्हें प्रोत्साहित किया जायेगा और जो लापरवाही बरतेंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई करने में भी परहेज नहीं किया जायेगा. एसपी के रूप में पदभार ग्रहण करने के बाद मंगलवार को आहूत पहली क्राइम मीटिंग में क्षेत्रवार समीक्षा की गयी. खास तौर पर शहर के विधि व्यवस्था पर चर्चा हुई.

एसपी श्री कुमार का कहना है कि सूचना तंत्र को मजबूत बनाने की जरूरत है. जो भी पुलिस कर्मी क्षेत्र में काम कर रहे हैं समाज में उनकी विश्वसनीयता इस प्रकार होनी चाहिए कि लोग भरोसा कर सूचना दें. यदि सूचना समय पर नहीं मिल रहा है, तो कहीं न कहीं विश्वसनीयता का अभाव है. इसे भी देखना होगा. वैसे लोगों के साथ जिनकी समाज में अच्छी छवि नहीं है और पुलिस कर्मियों के साथ उनके मधुर संबंध हैं.

यदि ऐसे मामले भी सामने आये, तो दोषी बख्शे नहीं जायेंगे. इस तरह के सांठगांठ को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. बल्कि वैसे लोगों को चिह्नित कर कार्रवाई की जायेगी. शहर में चोरी की घटना को रोकने के लिए भी सक्रियता के साथ काम करने को कहा गया. बताया गया कि एसपी ने ऐसी घटना में शामिल लोगों को चिह्नित कर उदभेदन करने को कहा.

साथ ही अंतर्राज्यीय सीमा के पास पुलिस की चौकसी बढ़े. चौकसी बढ़ने का मतलब यह नहीं की जांच के क्रम में पुलिस का आमजनों के प्रति रुखा व्यवहार हो. पुलिस को आमजनों के साथ मित्रवत व्यवहार रखना होगा, तभी सकारात्मक परिणाम भी आयेगा. बैठक में कहा गया कि सभी कार्यों की समीक्षा हो रही है.

जो बेहतर करेंगे, वो प्रोत्साहित किये जायेंगे. बैठक में अभियान एसपी अरुण कुमार, एसडीपीओ संदीप गुप्ता, सुरजीत कुमार, प्रशिक्षु आइपीएस कपिल चौधरी, पुलिस निरीक्षक आनंद मिश्रा, मनोज तिवारी, आरआर शाही, दीपक कुमार, थाना प्रभारी अरुण माहथा, श्यामलाल हांसदा, विष्णु सिंह,सुजीत कुमार, बासुदेव मुंडा सहित कई लोग मौजूद थे.

posted by : sameer oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें