पाटन. प्रखंड के विभिन्न जगहों पर संविधान का शपथ दिलायी गयी. संविधान दिवस के अवसर पर पाटन थाना प्रभारी शशिशेखर पांडेय, नावाजयपुर थाना प्रभारी सतीश कुमार गुप्ता द्वारा थाना परिसर में संविधान की शपथ दिलायी गयी. जबकि किशुनपुर, जंघासी, सिरमा, हिसराबरवाडीह, राजहरा, रूदीडीह, कसवाखांड़, नावाखास, पाल्हेकला, लोइंगा, केल्हार समेत प्रखंड के सभी पंचायत सचिवालय में संविधान दिवस मनाया गया. मौके पर पंचायत के मुखिया सुमन गुप्ता, पिंकी देवी, विंध्यवासिनी देवी, जयशंकर प्रसाद, अजय पासवान, मधुबाला देवी, यशोदा देवी, मनोज कुमार, लीलावती देवी, रंजीत कुमार उर्फ गुड्डू यादव, जैनुल सिद्दीकी सहित कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

