19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नशा उन्मूलन को लेकर दिलायी गयी शपथ

नशा उन्मूलन को लेकर दिलायी गयी शपथ

मेदिनीनगर. पलामू पुलिस जिले में नशा उन्मूलन अभियान चला रही है. पलामू को नशा मुक्त बनाने के लिए लोगों को जागरूक करने को लेकर पुलिस गतिविधियां चला रही है. बुधवार को पुलिस स्टेडियम में नशा मुक्ति को लेकर शपथ दिलायी गयी. पलामू डीसी समीरा एस व एसपी रीष्मा रमेशन की मौजूदगी में एएसपी राकेश सिंह ने पुलिस के जवानों व परेड के पूर्वाभ्यास में शामिल प्लाटूनों को शपथ दिलायी. इस दौरान लोगों को नशा का सेवन नहीं करने के लिए प्रेरित करने का संकल्प दुहराया गया. मौके पर कई पदाधिकारी, पुलिस के जवान व स्कूली बच्चे मौजूद थे. सहायक आचार्य के 142 अभ्यर्थियों का काउंसेलिंग

मेदिनीनगर. बुधवार को शहर के मुख्यमंत्री उत्कृष्ट प्लस टू विद्यालय (जिला स्कूल) में काउंसेलिंग हुआ. सहायक आचार्य की परीक्षा में सफल विज्ञान विषय के 142 अभ्यर्थियों का काउंसेलिंग किया गया. जिला शिक्षा अधीक्षक संदीप कुमार की देखरेख में सहायक आचार्य की परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों के दस्तावेज का वेरीफिकेशन किया गया. डीएसइ श्री कुमार ने बताया कि काउंसलिंग के लिए 142 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था.शैक्षणिक प्रमाण पत्र के अलावा अन्य तरह के कागजात का वेरीफिकेशन किया गया. काउंसलिंग की प्रक्रिया को सहज रूप में संपन्न कराने के लिए पांच टेबल बनाये गये थे. सभी टेबल पर योग्य एवं दक्ष कर्मियों को लगाया गया था. पूरी बारीकी से अभ्यर्थियों के दस्तावेज की जांच की गयी. सुबह नौ बजे से काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू हुई. जो देर शाम तक चली. काउंसेलिंग को लेकर जिला स्कूल में सुबह से अभ्यर्थियों की भीड़ लगी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel