हे मइया वीणा वाली, वीणा तू बजाई दिह..

कजरी में सरस्वती पूजा के अवसर पर भक्ति जागरण का आयोजन
कजरी में सरस्वती पूजा के अवसर पर भक्ति जागरण का आयोजन पड़वा. प्रखंड क्षेत्र के कजरी गांव में सरस्वती पूजा पर न्यू स्टार क्लब ने भक्ति जागरण का आयोजन किया. इसका उद्घाटन पड़वा थाना एसआइ सुनील चौधरी, समाजसेवी महाराणा प्रताप सिंह, अनुज सिंह व गायिका अक्षरा गुप्ता ने संयुक्त रूप से किया. मुख्य अतिथि एसआइ श्री चौधरी ने कहा कि भक्ति जागरण जैसे सांस्कृतिक कार्यक्रम समाज को जोड़ने का माध्यम है. समाजसेवी महाराणा प्रताप सिंह ने कहा कि धार्मिक अनुष्ठान खुशी का अनुष्ठान होता है. ऐसे आयोजन में सात्विक विचारों के साथ पूजा पाठ करना चाहिए. कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रम संगीत भारतीय संस्कृति की पहचान है, जो समाज को जोड़ता है.संगीत का स्थान जाति धर्म के ऊपर है. अनुज सिंह ने कहा कि सरस्वती पूजा विद्यार्थियों का पूजा है. विद्यार्थियों द्वारा किया गय भक्ति जागरण समाज को जोड़ने का माध्यम है. मौके पर आयी गायिका अक्षरा गुप्ता ने ये मइया वीणा वाली, वीणा बजाई दिह, सातों सुर सजाई दिह वंदना के साथ एक से बढ़कर एक भक्ति गीतों से दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया. मौके पर पूजा समिति के मोहित ठाकुर, प्रवेश विश्वकर्मा, राजा ठाकुर, सुमेर सिंह, बिहारी सिंह, बजरंग सिंह, मंटू शर्मा, अनंत शर्मा, लल्लू शर्मा, आकाश सहित कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




