मिट्टी का घर गिरा, तीन दबे, महिला की हालत गंभीर

ग्रामीणों ने मिट्टी हटाकर घायलों को निकाला बाहर
ग्रामीणों ने मिट्टी हटाकर घायलों को निकाला बाहर मोहम्मदगंज. थाना क्षेत्र के रसूलपुर गांव में रविवार सुबह करीब नौ बजे एक मिट्टी का घर अचानक भरभराकर गिर गया. हादसे में घर के नीचे दबकर तीन लोग घायल हो गये. मिट्टी में दबने से महिला सदस्य यासमीन बीबी (38) की हालत गंभीर बनी हुई है. उनका इलाज हैदरनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया जा रहा है. वहीं, 45 वर्षीय हसीब खान व 14 वर्षीय गुलस्ता परवीन भी घायल हो गयी हैं, हालांकि दोनों की स्थिति सामान्य बतायी जा रही है. घटना के बाद गांव में अफरातफरी मच गयी. ग्रामीणों व समाजसेवी इबरार अहमद के सहयोग से मिट्टी के ढेर में दबे लोगों को बाहर निकाला गया. पीड़ित परिवार ने बताया कि वे बेहद गरीब हैं और सरकारी आवास की आस में वर्षों से पुराने मिट्टी के घर में रह रहे थे. पीएम आवास के लिए कई बार मुखिया को आवेदन दिया गया, लेकिन अब तक घर नहीं मिल पाया. इधर, लटपौरी पंचायत के मुखिया उमेश राम ने बताया कि पीड़ित परिवार पीएम आवास योजना की सूची में शामिल है. अन्य प्रक्रिया पूरी होने के बाद जल्द ही उन्हें आवास का लाभ दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




