40.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

साइबर फ्रॉड के झांसे में आने की जरूरत नहीं

शुक्रवार को प्रभात खबर ने साइबर अपराध के खिलाफ जन आंदोलन कार्यक्रम के तहत पाटन प्लस टू उच्च विद्यालय में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

Audio Book

ऑडियो सुनें

प्रभात खबर ने साइबर अपराध के खिलाफ जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया, कहा फोटो:21डालपीएच 04 व 05 पाटन. शुक्रवार को प्रभात खबर ने साइबर अपराध के खिलाफ जन आंदोलन कार्यक्रम के तहत पाटन प्लस टू उच्च विद्यालय में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता प्रभात खबर के स्थानीय प्रतिनिधि रामनरेश तिवारी ने की. मौके पर पाटन के पुलिस निरीक्षक अनिल कुमार सिंह ने कहा कि सीधे-साधे लोगों को ठगी का शिकार बनाने के लिए साइबर फ्रॉड कई तरह का प्रलोभन देते हैं, लेकिन इससे बचने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि साइबर फ्रॉड मैसेज भेजकर या फोनकर लॉटरी निकलने, केवाईसी जैसे प्रलोभन देते हैं. इस तरह के झांसे से बचने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि साइबर फ्रॉड से बचने के लिए स्वयं सतर्क रहना होगा और पूरी सावधानी बरतनी होगी. वैसे साइबर अपराध पर नियंत्रण के लिए पुलिस प्रशासन सक्रिय है. यदि आम नागरिक सावधानी बरतेंगे, तो वे साइबर फ्रॉड के झांसे में आने से बच सकते हैं. पुलिस निरीक्षक ने विद्यार्थियों को सुझाव दिया कि किसी अनजान नंबर से फोन आने के बाद यदि प्रलोभन की बात की जाती है, तो पुलिस प्रशासन को सूचना दें. ताकि उस पर कार्रवाई की जा सके. उन्होंने कहा कि साइबर फ्रॉड प्रलोभन देकर मोबाइल पर मैसेज भेजते हैं और ओटीपी का नंबर मांगते हैं. सुरक्षा के लिए किसी तरह के गाेपनीय जानकारी शेयर नहीं करना चाहिये. उन्होंने विद्यार्थियों को बताया कि किसी प्रकार के मैसेज के लिंक को डाउन लोड नहीं करें. फेक मैसेज से बचें और सोशल साइट इंस्ट्राग्राम, फेसबुक पर अपना डिटेल अपलोड नहीं करें. पाटन थाना प्रभारी लालजी ने साइबर फ्रॉड की गतिविधियों से सचेत रहने के लिए आगाह किया. कहा कि मोबाइल का इस्तेमाल सिर्फ पढ़ाई के लिए करें और अपने भविष्य को बेहतर बनायें. किसी तरह के संदिग्ध मैसेज को नहीं खोलें और अपनी निजी जानकारी किसी को नहीं दें. साइबर फ्रॉड के द्वारा परेशान किये जाने पर टॉल फ्री नंबर 1930 पर अविलंब सूचना दें. उन्होंने कहा कि आरबीआइ के गाइड लाइन की जानकारी को फॉलो करें. मोबाइल सीम खरीदते समय सिर्फ एक बार अंगूठा लगायें. अगर दूसरा बार अंगूठा लगाने को कहा जाता है तो कदापि नहीं लगायें. उन्होंने कहा कि लड़की के साथ कोई भी व्यक्ति गलत करता है, तो भुक्तभोगी लड़कियां शर्म से थाना को सूचना नहीं देती हैं. जिससे अपराध बढ़ता है. इसलिए शर्म नहीं करें और न ही डरें. उसकी सूचना अविलंब सूचना दें. वैसे व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. जिससे अपराध पर अंकुश लगेगा. गलत लोगों में भय पैदा होगा. धन्यवाद ज्ञापन प्रधानाध्यापक संतोष कुमार ने किया. संचालन विद्यालय के शिक्षक बालगोविंद मिश्रा ने किया. मौके पर पुलिस अवर निरीक्षक आनंद राम, प्रभाकर कुमार, कृपाशंकर वर्मा, प्रमोद कुमार, परमदेव प्रसाद सहित कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel