26 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

निर्माण कार्य में गुणवत्ता के साथ समझौता नहीं : विधायक

पांकी विधायक डॉ शशिभूषण मेहता ने शुक्रवार को पांकी विधानसभा क्षेत्र के नीलांबर- पीतांबरपुर (लेस्लीगंज) प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न 10 सड़कों का शिलान्यास किया.

मेदिनीनगर. पांकी विधायक डॉ शशिभूषण मेहता ने शुक्रवार को पांकी विधानसभा क्षेत्र के नीलांबर- पीतांबरपुर (लेस्लीगंज) प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न 10 सड़कों का शिलान्यास किया. शिलान्यास के दौरान गेठा गांव में जनसभा को संबोधित किया. विधायक ने पीडब्लू पथ राजोगाड़ी से बासदोहर मुख्य सड़क का शिलान्यास किया. इसी तरह उन्होंने पीडब्लू पथ परसिया मोड़ से बौराखाड़ तक, दारूडीह रोड से लोहर तक, आंबेडकर चौक से जुरू तक, पीडब्लूडी रोड से सोनेसराय तक, साहद से ओरियाकला तक, राजोगाड़ी रोड से खैराट तक, पीडब्लूडी, मूरूमुसी से बनुआ तक, पीडब्लूडी रोड रामसागर से फुलांग तक और दिदरी सांगबार से गोराडीह मोड़ तक सड़क निर्माण का शिलान्यास किया. विधायक ने पूजा अर्चना व नारियल फोड़कर सड़क निर्माण का आधारशिला रखी. मौके पर विधायक ने संवेदक को गुणवत्तापूर्ण तरीके से काम करने का आदेश दिया है.कहा कि सड़क निर्माण कार्य में गुणवत्ता के साथ कोई समझौता नहीं किया जायेगा. कार्य में लापरवाही बरतने वाले संवेदक पर कार्रवाई की जायेगी. विधायक ने लोगों से निर्माण कार्य की मॉनिटरिंग करने को कहा. कहा कि पूर्व की जनप्रतिनिधि 15 वर्षों तक विकास के नाम पर जनता के साथ सिर्फ छलावा करने का काम किया है. यही कारण है कि पांकी विधानसभा में विकास नहीं हुआ. जनता ने वैसे जनप्रतिनिधि को मुंहतोड़ जवाब देने के कार्य किया है, जो सराहनीय है. विधायक ने कहा कि जात की नहीं, विकास की बात करते हैं. विधायक ने लोगों से आग्रह किया है कि क्षेत्र के विकास में सहयोग करें, ताकि पांकी विधानसभा क्षेत्र का सर्वांगीण विकास हो सके. विधायक ने एक सवाल के जवाब में कहा कि आने वाले दो माह के अंदर पांकी विधानसभा क्षेत्र में 50 से 60 सड़कों का शिलान्यास करेंगे. पांकी विधानसभा में सड़कों का जाल बिछाया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel