15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पति के साथ विवाद होने पर नवविवाहिता ने की आत्महत्या

परिजनों ने पति पर अवैध संबंध और मारपीट का लगाया आरोप

परिजनों ने पति पर अवैध संबंध और मारपीट का लगाया आरोप प्रतिनिधि, मेदिनीनगर पलामू जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के बहेराकला गांव में रविवार देर शाम एक नवविवाहिता ने फंदे से झूलकर आत्महत्या कर ली. घटना शाम करीब सात बजे की बतायी जा रही है. मृतका की पहचान पूजा देवी के रूप में हुई है, जिनका मायका चैनपुर थाना क्षेत्र के चांदो गांव में है. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. इस मामले में मृतका के भाई विमलेश कुमार सिंह ने चैनपुर थाना में लिखित आवेदन देकर पूजा के पति हरेंद्र सिंह और ससुराल पक्ष पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने और हत्या कर देने का गंभीर आरोप लगाया है. मृतका की मां शकुंति देवी, रिश्तेदार लीलावती देवी व विनीता देवी सहित परिजनों ने बताया कि पूजा की शादी 8 जून 2025 को बहेराकला निवासी रामराज सिंह के पुत्र हरेंद्र कुमार सिंह के साथ हिंदू रीति-रिवाज से की गयी थी. शादी में फ्रिज, कूलर समेत कई सामान दिये गये थे. परिजनों का कहना है कि शादी के कुछ ही दिनों बाद से पूजा को प्रताड़ित किया जाने लगा. मृतका के भाई आशीष सिंह ने आरोप लगाया कि यह आत्महत्या नहीं, बल्कि हत्या है. उनके अनुसार पूजा के शरीर पर कई जगह चोट के निशान मिले हैं, जिससे स्पष्ट है कि उसके साथ मारपीट की गयी थी. मायके वालों ने आरोप लगाया कि हरेंद्र का गांव की एक महिला से अवैध संबंध था, जिसकी जानकारी पूजा ने परिजनों को दी थी. वहीं, पति हरेंद्र सिंह ने पुलिस को बताया कि पूजा उसके घर से बाहर जाने पर शक करती थी. इसी बात को लेकर दोनों के बीच अक्सर विवाद होता रहता था. रविवार को भी कहासुनी हुई और गुस्से में उसने पत्नी को थप्पड़ मारा. हरेंद्र के मुताबिक, इसके बाद पूजा कमरे में जाकर फांसी लगा ली. चैनपुर थाना प्रभारी श्याम शर्मा ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है. अनुसंधान में जो भी दोषी पाये जायेंगे, उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel