शहर के सभी छठ घाटों पर पसरी है गंदगी फोटो 22 डालपीएच 18 मेदिनीनगर. छठ महापर्व की तैयारी जोरों पर है, लेकिन नगर निगम प्रशासन की उदासीनता से श्रद्धालुओं में नाराजगी है. 25 अक्तूबर को नहाय-खाय अनुष्ठान से चार दिवसीय छठ व्रत शुरू होगा. कोयल नदी, अमानत नदी, कचरवा डैम, चैनपुर सूर्य मंदिर घाट समेत एक दर्जन से अधिक स्थानों पर छठ पूजा का आयोजन होता है. श्रद्धालु पूरी श्रद्धा से तैयारी में जुटे हैं, लेकिन छठ घाटों की सफाई और पहुंच मार्ग की मरम्मत को लेकर नगर निगम गंभीर नहीं दिख रहा. शहर के चित्रगुप्त मंदिर घाट, इंसानियत घाट, कांदु मोहल्ला, हमीदगंज सूर्य मंदिर घाट, सुदना अघोर आश्रम रोड, कोयल नगर, पंचवटी नगर समेत कई घाटों पर गंदगी फैली है. घाटों तक जाने वाले रास्तों पर गड्ढे हैं, जिससे श्रद्धालुओं को परेशानी हो सकती है. निगम द्वारा सफाई कार्य धीमी गति से किया जा रहा है और पर्व को देखते हुए कोई विशेष व्यवस्था नहीं की गयी है. छठ पूजा में स्वच्छता, पवित्रता और शुद्धता का विशेष महत्व होता है. नगर निगम की जिम्मेदारी है कि वह समय रहते सफाई सुनिश्चित करे, लेकिन वह अपने दायित्व को निभाने में असफल साबित हो रहा है. आम नागरिकों ने पलामू डीसी समीरा एस से हस्तक्षेप की मांग की है ताकि सभी छठ घाटों की सफाई बेहतर तरीके से हो सके. श्रद्धालुओं की भावना और पर्व की गरिमा को देखते हुए प्रशासन को तत्काल कार्रवाई करनी चाहिए ताकि छठ पूजा शांतिपूर्ण और श्रद्धा के साथ संपन्न हो सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

