16.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बकरी बांधने को लेकर विवाद में मां-बेटियों ने महिला के साथ की थी मारपीट, मौत

थाना पुलिस ने दिनादाग टोला में महिला शांति देवी की हत्या मामले में लखन यादव की पत्नी 42 वर्षीय कुलमनिया देवी, 22 वर्षीय पुत्री रंजू कुमारी व 19 वर्षीय अंजू कुमारी को गिरफ्तार किया गया.

प्रतिनिधि, छत्तरपुर थाना पुलिस ने दिनादाग टोला में महिला शांति देवी की हत्या मामले में लखन यादव की पत्नी 42 वर्षीय कुलमनिया देवी, 22 वर्षीय पुत्री रंजू कुमारी व 19 वर्षीय अंजू कुमारी को गिरफ्तार किया गया. मृतका के पुत्र मुन्ना कुमार ने छतरपुर थाना में मामला दर्ज कराया था. पुलिस ने बताया कि तीन अप्रैल की शाम करीब चार बजे मां शांति देवी बकरी को खूंटा से बांध रही थी. इसी बीच उनके गोतिया के देवताही गांव के कुलमनिया देवी, उनकी पुत्री रंजू कुमारी व अंजू कुमारी ने लकड़ी के पीढ़ा से शांति देवी के गर्दन पर मार दिया,जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. उसे इलाज के लिए भर्ती कराया गया था. इलाज के दौरान 24 अप्रैल को महिला की मौत हो गयी. छतरपुर थाना प्रभारी ने बताया कि आवेदन मिलने के बाद मां व दोनों बेटी के खिलाफ प्राथमिकी के आधार पर गिरफ्तार कर लिया गया है. सभी आरोपियों ने पूछताछ में अपना अपराध कबूल किया है. जमीन बंटवारा को लेकर इन लोगों में पहले से विवाद था. घटना के दिन मृतका का अआरोपियों के साथ विवाद हुआ था और पास में ही रखा पीढ़ा उसके गर्दन में मार दिया. जिससे वह जख्मी हो गयी. छापामारी टीम में थाना प्रभारी प्रशांत प्रसाद, आईओ घनश्याम मिश्रा, पुअनि सुशील उरांव, महिला आरक्षी गूंजा कुमारी व पूनम कुंवर शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel