छतरपुर . मुख्यमंत्री द्वारा नियुक्ति पत्र वितरण समारोह कार्यक्रम में प्रखंड क्षेत्र के एक दर्जन से अधिक लोगों को रांची स्थित मोरहाबादी मैदान में नियुक्ति पत्र दिया गया. नियुक्ति पत्र पाने वाले शिक्षक दीपक कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा नियुक्ति पत्र प्राप्त होने पर नयी ऊर्जा मिली है. बरसों से नौकरी की आस में थे, जो आज पूरी हुई. शिक्षकों ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रति आभार प्रकट किया है. कार्यक्रम में प्रमोद मिस्त्री, बिरजू राम, नरेश पासवान, मनीष जायसवाल, रघु रविदास, सुनील विश्वकर्मा, उपेंद्र कुमार गुप्ता समेत कई लोगों को नियुक्ति पत्र मिला.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

