विश्रामपुर. बीजेपी ग्रामीण मंडल की ओर से सोमवार को बी मोड़ स्थित पार्टी कार्यालय में प्रबुद्ध जन संगोष्ठी का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्देश्य केंद्र सरकार के सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के 11 वर्षों की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाना रहा. कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष अमरेश तिवारी ने की, जबकि संचालन महामंत्री राधा कृष्ण साव ने किया. उद्घाटन पूर्व मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी, भाजपा जिला प्रभारी लवली गुप्ता और जिला उपाध्यक्ष रामचंद्र यादव ने संयुक्त रूप से किया. कार्यक्रम की शुरुआत पं. दीनदयाल उपाध्याय और डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्रों पर माल्यार्पण कर की गयी.
उल्लेखनीय उपलब्धियों से भरा है 11 वर्ष
पूर्व मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 11 वर्ष का कार्यकाल उल्लेखनीय उपलब्धियों से भरा रहा है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे गरीब कल्याण योजनाओं से लेकर भारत की वैश्विक प्रतिष्ठा तक की बातें आम लोगों तक पहुंचायें. भाजपा नेत्री लवली गुप्ता ने सरकार की महत्वपूर्ण पहलों—जैसे कोरोना महामारी के दौरान राहत, तीन तलाक पर प्रतिबंध, अनुच्छेद 370 की समाप्ति का उल्लेख करते हुए कहा कि यह कार्यकाल ऐतिहासिक उपलब्धियों से भरा रहा है. उन्होंने कहा कि भारत की वैश्विक छवि आज पहले से कहीं ज्यादा सशक्त हुई है. भाजपा जिला उपाध्यक्ष रामचंद्र यादव ने कहा, बदलता भारत अब आतंकियों को उनके घर में घुसकर मारता है. जो हमें छेड़ेगा, हम उसे छोड़ेंगे नहीं. उन्होंने कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि वे गांव-गांव में चौपाल लगाकर सरकार की योजनाएं और नीतियां जनमानस तक पहुंचायें. कार्यक्रम के दौरान अतिथियों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित भी किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

