पांकी. प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय चौफाल में पिछले एक सप्ताह से मध्यान भोजन बंद है. विद्यार्थियों व अभिभावकों ने बताया कि स्कूल में बच्चों को न तो भोजन मिल रहा है और न ही पीने का पानी. वहीं स्कूल में कमरे की भी कमी है. जिसके कारण कई बच्चे खुले आसमान के नीचे बैठकर पढ़ाई करने को विवश हैं. इस संबंध में विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्रसाद राम ने बताया कि चावल खत्म हो चुका है और इसकी जानकारी उन्होंने आवेदन के माध्यम से अधिकारियों को दे दी है. वहीं इस मामले में पांकी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी परमेश्वर साहू ने स्पष्ट कहा कि मध्यान भोजन किसी भी परिस्थिति में बंद नहीं होना चाहिए. यदि चावल या अन्य सामग्री खत्म हो गयी है, तो वैकल्पिक व्यवस्था कर किसी भी तरह से बच्चों को भोजन उपलब्ध कराया जाया जाना चाहिए.
विहिप का जिलास्तरीय अभ्यास वर्ग आज
मेदिनीनगर. विश्व हिंदू परिषद का पलामू जिलास्तरीय अभ्यास वर्ग रविवार को आहुत किया गया है. यह जानकारी विहिप के जिला पालक दामोदर मिश्र व जिलाध्यक्ष उमेश अग्रवाल ने दी. उन्होंने बताया कि छतरपुर के सड़मा स्थित गुलाबचंद्र प्रसाद अग्रवाल इंटर कॉलेज में अभ्यास वर्ग का आयोजन किया गया है. इसमें विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल और महिला शाखा मातृ शक्ति दुर्गा वाहिनी के कार्यकर्ता हिस्सा लेंगे. उन्होंने बताया कि यह अभ्यास वर्ग तीन सत्रों में संपन्न होगी. पहले सत्र में सभी कार्यकर्ताओं को शारीरिक अभ्यास कराया जायेगा. दूसरे सत्र में संगठन के संविधान,बैठक संचालन, समापन, मंत्रोच्चार और अंतिम सत्र में बौद्धिक शिक्षा दी जायेगी. अभ्यास वर्ग में संगठन और इसके अन्य आयामों के इतिहास, उपलब्धियां व भविष्य के कार्यक्रमों पर प्रकाश डाला जायेगा. इस अभ्यास वर्ग में प्रत्येक प्रखंड समिति, जिला समिति और नगर समिति के कार्यकर्ताओं के साथ,साथ विभाग और प्रांत स्तर के पदाधिकारी हिस्सा लेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

