पाटन. प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन पाटन इकाई के अध्यक्ष विरेंद्र प्रसाद के नेतृत्व में शिष्टमंडल ने बीपीएम को ज्ञापन सौंपा. जिसमें प्राइवेट स्कूल डिटेल्स का दस्तावेज सौंपा गया है. प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष ने बताया कि वे लोग नए बीइइओ से औपचारिक मुलाकात के लिए किशुनपुर स्थित बीआरसी गये थे. लेकिन नए बीइइओ नागेंद्र कुमार सिंह कई प्रखंड के प्रभार में हैं. यही कारण है कि बुधवार को बीआरसी नहीं आए थे. इसलिए उन लोगों ने अपने अपने विद्यालय का डिटेल्स कागजात की सूची बीपीएम जरीना परवीन को सौंपा. मौके पर नरेंद्र कुमार वर्मा, रवींद्र कुमार, मनोज कुमार सिंह, श्रीकांत वर्मा, नंदन पासवान, बबलू गुप्ता, राजू कुमार मेहता समेत अन्य कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

