15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हेरिटेज स्कूल में मेगा ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन, 33 यूनिट हुआ रक्तदान

हेरिटेज स्कूल में मेगा ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन, 33 यूनिट हुआ रक्तदान

प्रतिनिधि : मेदिनीनगर

चियांकी स्थित हेरिटेज इंटरनेशनल स्कूल में बुधवार को मेगा ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन लायंस क्लब आफ डालटनगंज, फेमिना व ज्योति प्रकाश एजुकेशनल ट्रस्ट के संयुक्त प्रयास से किया गया. शिविर में करीब तीन घंटे में 33 यूनिट ब्लड डोनेट किया गया. कार्यक्रम सुबह 10 बजे से शुरू किया गया था. जो दोपहर एक बजे तक चला. मौके पर ज्योति प्रकाश एजुकेशनल ट्रस्ट के अध्यक्ष ज्ञान शंकर ने कहा कि इस तरह का आयोजन प्रत्येक तीन महीने पर किया जायेगा. कहा कि एक वर्ष में 100 यूनिट ब्लड डोनेशन का लक्ष्य रखा गया है. जिससे गरीब व जरूरतमंद लोगों को आसानी से रक्त मिल सके. कहा कि रक्तदान महादान है. उन्होंने कहा कि हेरिटेज स्कूल के शिक्षक, शिक्षिका,चालक, सहचालक, सफाई कर्मचारियों के द्वारा रक्तदान किया गया. कार्यक्रम में हेरिटेज इंटरनेशनल स्कूल की डायरेक्टर संगीता शंकर ने रक्तदान किया. उन्होंने कहा कि स्वैच्छिक रक्तदान कर लोगों ने मानव सेवा का सराहनीय उदाहरण प्रस्तुत किया. लायंस क्लब आफ डालटनगंज के पदाधिकारी व डालटनगंज फेमिना के महिला सदस्यों ने बड़ी संख्या में रक्तदान किया. मेगा ब्लड डोनेट कर स्वर्गीय राजेंद्र प्रसाद सिंघानिया की स्मृति को समर्पित किया. क्लब के सदस्यों का कहना है कि भविष्य में भी ऐसे ब्लड डोनेशन कैंप समय-समय पर आयोजित किये जायेंगे. डोनेट किये गये ब्लड को एमएमसीएच के ब्लड बैंक में रखा गया. रक्त संग्रह के लिए एमएमसीएच से आलोक कुमार, संजीव रंजन, अभय कुमार, फिजा फिरदौस व गौतम ब्लड डोनेशन किट व अन्य सामान के साथ हेरिटेज स्कूल पहुंचे थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel