19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेदिनीनगर लूटकांड : आंदोलन की राह पर स्वर्ण व्यवसायी

पलामू जिला स्वर्णकार संघ ने मेदिनीनगर लूटकांड को लेकर आंदोलन की राह पकड़ ली

पलामू : रविवार को दिनदहाड़े मेदिनीनगर के जैन मंदिर रोड स्थित मुरारी ज्वेलर्स में अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था. गुरुवार तक इस मामले में पुलिस के हाथ खाली हैं. छापामारी चल रही है, लेकिन नतीजा शून्य है. इस बीच पलामू जिला स्वर्णकार संघ ने इस मामले को लेकर आंदोलन की राह पकड़ ली है.

संघ ने गुरुवार को इस घटना के विरोध में धरना दिया, जो कि 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक चला. धरना स्थल पर संघ के प्रदेश अध्यक्ष दुर्गा जौहरी ने कहा कि घटना के विरोध में पलामू जिला स्वर्णकार संघ ने घटना के दूसरे दिन ही बंद बुलाया था. लेकिन पुलिस ने इस मामले में सक्रियता दिखायी जिसके कारण उस आंदोलन को स्थगित कर दिया गया था.

लेकिन घटना के चार दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक अपेक्षित परिणाम सामने नहीं आया है. इसलिए सांकेतिक तौर पर आंदोलन शुरू किया गया है. पलामू जिला स्वर्णकार संघ के अध्यक्ष युगल सोनी ने कहा कि सुरक्षा का बेहतर वातावरण व्यवसाय के विकास के लिए जरूरी है. एक तरफ तो लॉकडाउन के कारण व्यवसाय प्रभावित हुआ और वैसे समय में यदि सुरक्षा का भी बेहतर माहौल नहीं रहेगा तो आखिर व्यवसायी कैसे व्यवसाय कर पायेंगे.

इसलिए सुरक्षा का माहौल तैयार हो. मुरारी ज्वेलर्स में हुई लूट की घटना का उद्भेदन हो इसके लिए पुलिस सक्रियता के साथ काम करें. इसी मांग को लेकर संघ आंदोलन कर रहा है. मौके पर उदय वर्मा सुरेंद्र प्रसाद स्वर्णकार, धनंजय कुमार सोनी, सुनील सोनी, भूषण सोनी, दीनदयाल प्रसाद, हिमांशु कौशल, अनिल प्रसाद,राजकुमार प्रसाद , सुनील जौहरी, सोनू सोनी, जितेंद्र सोनी, रितेश सोनी, कमलेश प्रसाद सोनी, दिलीप कुमार सोनी, महेंद्र सोनी ,संतोष प्रसाद, गुड्डू सोनी आदि मौजूद थे.

posted by : sameer oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें