24.1 C
Ranchi
लेटेस्ट वीडियो

तरीडीह पंचायत के कई गांवों में आज तक नहीं बनी पक्की सड़क

प्रखंड क्षेत्र की तरीडीह पंचायत के तरीडीह, चुनवालेवाड़, बैराही, बारहकुर्वा गांव से मुख्य सड़क तक जानेवाली सड़क का आजादी के बाद से आज तक पक्कीकरण नहीं हो सका है.

नौडीहा बाजार. प्रखंड क्षेत्र की तरीडीह पंचायत के तरीडीह, चुनवालेवाड़, बैराही, बारहकुर्वा गांव से मुख्य सड़क तक जानेवाली सड़क का आजादी के बाद से आज तक पक्कीकरण नहीं हो सका है. पक्की सड़क नहीं बनने के कारण लोगों को गांव तक पहुंचने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि बरसात के दिनों में गांव के लोगों को प्रखंड मुख्यालय तक पहुंचने में काफी परेशानी होती है. बता दें कि आजादी के 77 साल बीत जाने के बाद भी तरीडीह बुनियादी सुविधाओं से आज भी वंचित है. गांव के लोगों का कहना है कि जैसे ही बारिश का मौसम शुरू होता है. वैसे ही प्रखंड मुख्यालय व जिला मुख्यालय जाने वाली मुख्य सड़क से लोगों का आवागमन पूरी तरह कट जाता है. बड़ी मुश्किल से पैदल किसी तरह से लोग पक्की सड़क वाले गांव रेवाड़ी तक पहुंचते हैं. सबसे बड़ी परेशानी तब होती है, जब गांव में लोग बीमार पड़ जाते हैं. बीमार को अस्पताल तक पहुंचाने में काफी परेशानी होती है. ग्रामीणों ने कहा कि चुनाव के समय ही गांव तक सड़क बनवाने की नेताओं के द्वारा बात कही जाती है. उसके बाद कोई समस्या देखने तक नहीं आता है. ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से नौडीहा बाजार- छतरपुर मुख्य सड़क तरीडीह गांव तक पक्की सड़क बनवाने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें
Trending News
जरूर पढ़ें
वायरल खबरें
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
इलेक्शन गुरुजी
मैं आपकी क्या मदद कर सकता हूँ
चर्चित सवाल
इलेक्शन गुरुजी