13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सतबरवा में भगवान श्रीकृष्ण की मनायी गयी छट्ठी, भंडारा का आयोजन

पुराना बस स्टैंड स्थित श्री राधे कृष्ण मंदिर में जन्माष्टमी के छह दिन बाद भगवान बांके बिहारी का छट्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया

फोटो 21 डालपीएच- 13 प्रतिनिधि, सतबरवा पुराना बस स्टैंड स्थित श्री राधे कृष्ण मंदिर में जन्माष्टमी के छह दिन बाद भगवान बांके बिहारी का छट्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें सतबरवा समेत आसपास कई गांव के श्रद्धालु शामिल हुए. कार्यक्रम के दौरान महिला मंडली समेत क्षेत्रीय व्यास परशुराम, सुरेंद्र पाठक ने भी सोहर तथा बधाई गीत गाकर श्रद्धालुओं को आनंदित किया. प्रबंधन समिति के पंडित राजेश मिश्रा वैध ने बताया कि भगवान श्री कृष्ण के जन्माष्टमी से लेकर छठी तक मंदिर परिसर में लगातार विशेष पूजा अर्चना के अलावा रात्रि में कलाकारों के द्वारा रासलीला का आयोजन किया जा रहा है. गुरुवार को छट्ठी के अवसर पर विशेष रूप से सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा भंडारा का आयोजन किया गया है. जिसमें काफी संख्या में लोगों ने भाग लिया. उन्होंने कहा कि भगवान श्री कृष्ण ने गीता के माध्यम से मनुष्यों को जीवन जीने की कला का ज्ञान दिया है. उनके द्वारा दिये गये उपदेशों को अपना कर सुख मय जीवन व्यतीत किया जा सकता है. मौके पर क्षेत्रीय व्यास परशुराम व सुरेंद्र पाठक द्वारा एक से बढ़कर एक सोहर गीत की प्रस्तुति की गयी. मौके पर संस्थापक सदस्य राजेश मिश्रा, सुनील मिश्रा वैध, पूर्व मुखिया संजय कुमार मिश्रा, निर्दोष प्रसाद, संतोष प्रजापति, बिहारी प्रसाद, अमित प्रसाद, विक्की प्रसाद, अरविंद प्रसाद, बैजनाथ प्रसाद, प्रभु प्रसाद, संदीप प्रसाद सहित काफी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel