24.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शराब दुकानदार ने ग्राहक को पीटा, गंभीर

शहर के जेपी चौक स्थित लाइसेंस नंबर 0.31 शराब दुकान पर ओवररेटिंग के विरोध किये जाने पर सेल्समैन और उसके अन्य सहयोगियों द्वारा एक ग्राहक को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर देने का मामला सामने आया है

फोटो 6 डालपीएच 14 प्रतिनिधि : हुसैनाबाद. शहर के जेपी चौक स्थित लाइसेंस नंबर 0.31 शराब दुकान पर ओवररेटिंग के विरोध किये जाने पर सेल्समैन और उसके अन्य सहयोगियों द्वारा एक ग्राहक को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर देने का मामला सामने आया है. इस संबंध में नगर पंचायत क्षेत्र के कुर्मी टोला मोहल्ला के उमेश चौधरी ने हुसैनाबाद थाना में लिखित आवेदन दिया है. कहा है कि गुरुवार की रात करीब नौ बजे जेपी चौक स्थित अंग्रेजी शराब दुकान पर शराब लेने गया था. सेल्समैन रिंकू सिंह द्वारा शराब के प्रिंट रेट से 20 रुपया अधिक मांगे जाने लगा. इसी बात को लेकर बहस हुई और रिंकू सिंह अपने कुछ अन्य सहयोगियों को दुकान पर बुला कर और मुझे दुकान में बंद कर बेहरमी से पिटाई करने के बाद पुलिस को बुलाकर सुपुर्द कर दिया. गंभीर रूप घायल ग्राहक को हुसैनाबाद पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी सोनू कुमार चौधरी ने तत्काल हुसैनाबाद अनुमंडलीय अस्पताल में भेजा. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिकी उपचार के बाद स्थिति को गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के एमएमसीएच मेदिनीनगर रेफर कर दिया है .वहीं इस मामले में सेल्समैन अनिल कुमार राम ने हुसैनाबाद थाना में बीस हजार रुपया रंगदारी मांगने की लिखित शिकायत की है. लिखित शिकायत में कहा है कि उमेश चौधरी शराब दुकान पर पहुंचकर रंगदारी के रूप में 20 हजार की मांग करने लगा, इसी बात को लेकर वह दुकान में घुस कर बीयर का बोतल उठा लिया. इस मामले में हुसैनाबाद थाना प्रभारी सोनू कुमार चौधरी ने बताया कि दोनों ओर से लिखित आवेदन के आधार पर पुलिस मामले की छानबीन शुरू कर दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel