फोटो 22 डालपीएच- 20 पाटन. प्रखंड के रबदी में दीपावली के बाद छठ महापर्व को लेकर तैयारी जोरों पर है. इसे लेकर न सिर्फ गांव में स्वच्छता अभियान ही चलाया जा रहा है. बल्कि जगह जगह है रोशनी की व्यवस्था भी की जा रही है. इसे लेकर ग्रामीणों में काफी उत्साह देखा जा रहा है. सेकेंड स्कूल के निदेशक ऋषिकेश पांडेय ने कहा कि छठ पर्व को लेकर सफाई अभियान चलाया गया. साथ ही सड़क के किनारे निजी खर्च से 25 जगहों पर लाइट लगायी गयी. छठव्रतियों को घाट तक जाने में किसी तरह की परेशानी न हो इसका विशेष ख्याल रखा जा रहा है. घाट पर भी सुविधा बहाल करायी जायेगी. उन्होंने कहा कि नेक कार्य में ग्रामीणों का भी भरपूर सहयोग व आशीर्वाद मिल रहा है. ग्रामीण रबदी रविभूषण उपाध्याय, हरि उपाध्याय, अमित तिवारी, संतोष पांडेय, जय उपाध्याय, नवनीत तिवारी, मनोज उपाध्याय, सोनू उपाध्याय, भूषण पांडेय समेत अन्य कई लोगों ने बताया कि सेकेंड स्कूल के निदेशक ऋषिकेश पांडेय ने अपनी निजी खर्च से गांव के विभिन्न चौक चौराहों पर 25 स्ट्रीट लाइट लगायी जा चुकी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

