मेदिनीनगर. पलामू जिला व्यवहार न्यायालय के जिला व अपर सत्र न्यायाधीश नवम आभाष कुमार की अदालत ने बुधवार को पिता की हत्या के आरोपी बेटा व बहू को उम्रकैद की सजा सुनायी है. अदालत ने सजा के साथ दोनों आरोपियों पर 25-25 हजार का जुर्माना लगाया है. जुर्माना की राशि जमा नहीं करने पर एक वर्ष की अतिरिक्त सजा भुगतनी होगी. सदर थाना क्षेत्र के कौड़िया के तिनकोनिया टोला के रामदेव पाल ने पिता की हत्या की शिकायत थाना में दर्ज करायी थी. उसने अपने बड़े भाई राजदेव पाल व भाभी मंजू देवी पर हत्या का आरोप लगाया था. थाना में दिये गये आवेदन में रामदेव पाल ने बताया था कि उनके पिता सागर महतो की गला दबाकर हत्या कर दी गयी. वादी के लिखित शिकायत के आधर पर सदर थाना में मामला दर्ज कराया था. इस मामले की सुनवाई के दौरान अदालत ने सदर थाना के कौड़िया तिनकोनिया टोला के राजदेव पाल व उनकी पत्नी मंजू देवी को साक्ष्य के आधार पर दोषी पाते हुए जीवन कारावास की सजा सुनायी है. साथ ही अर्थदंड भी लगाया गया. पौधा से ब्रह्मांड तक होती है सुरक्षा : कौशल
मेदिनीनगर. केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ के आवास पर विश्वव्यापी पर्यावरण संरक्षण अभियान के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पर्यावरणविद कौशल किशोर जायसवाल ने मंत्री से मुलाकात कर कर्नाटक के चंदन का पौधा भेंट किया. श्री जायसवाल ने बताया की उनके द्वारा चलाया गया पर्यावरण धर्म व वनराखी मूवमेंट के 49 वां वर्ष पर जापान के टोक्यो से इस वर्ष कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया है. पर्यावरण संरक्षण व जलवायु परिवर्तन पर आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन के साथ संबोधन करने का भी उन्हें सौभाग्य प्राप्त हुआ. कार्यक्रम में जापान के डायरेक्टर किची नाकाजी मां व टोक्यो के चेयरमैन सराहा रिफंड ने उन्हें जीवन का 74 वां अवार्ड के रूप में ट्री मैन ऑफ इंडिया अवार्ड से नवाजा. जो भारत के लिए का गर्व की बात है. इसके लिए रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने कौशल को शुभकामनाएं व बधाई देते हुए अभियान को जारी रखने को कहा है. मौके पर सूरज कुमार जायसवाल भी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

