15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विधिक पाल…1..ना पंचायत में लगा विधिक सेवा जागरूकता सह सशक्तीकरण शिविर, कहा

बसना पंचायत सचिवालय प्रांगण में विधिक सेवा जागरूकता सह सशक्तीकरण शिविर का आयोजन किया गया

कोई भी व्यक्ति डालसा में आवेदन देकर मुफ्त विधिक सहायता प्राप्त कर सकते हैं फोटो 24 डालपीएच- 8 नावाबाजार. बसना पंचायत सचिवालय प्रांगण में विधिक सेवा जागरूकता सह सशक्तीकरण शिविर का आयोजन किया गया. मौके पर पीएलवी सतीश कुमार ने कहा कि कानून की जानकारी सभी को होनी चाहिए. सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्र के लोग किसी भी न्यायिक मामले में घबरा जाते हैं. सोचते हैं कि गरीबी के कारण लड़ाई नहीं लड़ नहीं पायेंगे. ऐसी स्थिति में डालसा की ओर से लोगों को नि:शुल्क विधिक सहायता उपलब्ध करायी जाती है. जिसके तहत अधिवक्ता, आने जाने का खर्च, कोर्ट फीस आदि का वहन डालसा करता है. उन्होंने कहा कि यह सुविधा अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, दिव्यांग, महिला, जिनकी वार्षिक आमदनी तीन लाख से कम है, हिरासत में बंद कैदी, प्राकृतिक आपदा से ग्रसित लोग, किशोर आदि को दी जाती है. उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति डालसा में एक सादे कागज पर आवेदन देकर मुफ्त विधिक सहायता प्राप्त कर सकते हैं, उन्होंने कहा कि न्याय सबके लिए एक समान है, कोई भी व्यक्ति गरीबी के कारण न्याय से वंचित नहीं रह सकता, इसी उद्देश्य से डालसा के द्वारा विभिन्न प्रखंडों में सशक्तिकरण शिविर का आयोजन कर लोगों को सशक्त बनाने का कार्य किया जा रहा है. यह वैसे लोगों के लिए जो न्याय पाने से अभी भी दूर हैं, उनके लिए मिल का पत्थर साबित हो रहा है. उन्होंने कहा कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक न्याय को सुलभ और सरल तरीके से पहुंचना ही डालसा का मुख्य उद्देश्य है. शिविर में स्वास्थ्य विभाग, मनरेगा, भूमि से संबंधित कार्य, आधार कार्ड, पेंशन, आवास का अलग- अलग स्टॉल लगाया गया था. जहां सभी लोगों को ऑन स्पॉट लाभ दिया जा रहा था. साथ लाभुको के बीच साड़ी धोती, जॉब कार्ड का वितरण किया गया. मौके पर प्रमुख विघा देवी, वीडियो रेणुबाला, बीपीओ निर्मल ठाकुर, जेएमएम प्रखंड अध्यक्ष राजेंद्र सोनी, मुखिया सुगंधा देवी, सुपर वाइजर शिमला कुमारी पीएलवी विकास कुमार के साथ सैकड़ों महिला-पुरुष शिविर में मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel