चैनपुर. प्रखंड क्षेत्र के लोकेया खेल मैदान में होने वाले 51 कुंडीय श्री लक्ष्मीनारायण महायज्ञ को लेकर बुधवार को कलश यात्रा निकाली गयी. गाजे-बाजे के साथ कलशयात्रा लोकेया खेल मैदान से निकलकर ताली, गांधीपुर होते हुए कोल्हुआ कोयल नदी के तट पर पहुंची. रथ पर सवार श्री- श्री 1008 गंगापुत्र लक्ष्मीनारायण त्रीदंडी स्वामी जी महाराज की अगुवाई में श्रद्धालु कलश लेकर जय श्रीराम का जयघोष करते चल रहे थे. मुख्य कलश महायज्ञ के यजमान समाजसेवी सह महायज्ञ समिती के महासचिव सुनील चौरसिया मौजूद थे.श्रद्धालु कोल्हुआ कोयल नदी के तट पर पहुंचकर महायज्ञ के आचार्यों ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा-पाठ कर कलश में जल भरकर वापस यज्ञ स्थल पर पहुंचकर कलश का स्थापना किया. महायज्ञ समिति के संरक्षक अशेष चौरसिया नें बताया कि यह महायज्ञ श्री श्री 1008 गंगापुत्र श्री लक्ष्मीनारायण त्रिदंडी स्वामी के नेतृत्व में किया जा रहा है.13 अक्तूबर को महायज्ञ का पूर्णाहुति होगी. कार्यक्रम का संचालन रामकरेश चौरसिया नें किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

