24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राज्य में विधि व्यवस्था पूरी तरह से चरमरायी : प्रदेश महामंत्री

भाजपा नगर मंडल, पोलपोल ग्रामीण मंडल मेदिनीनगर सदर के संयुक्त तत्वावधान में हेमंत सरकार के खिलाफ आक्रोश मार्च निकाला गया

प्रतिनिधि, मेदिनीनगर भाजपा नगर मंडल, पोलपोल ग्रामीण मंडल मेदिनीनगर सदर के संयुक्त तत्वावधान में हेमंत सरकार के खिलाफ आक्रोश मार्च निकाला गया. बैरिया बाजार समिति चौक से निकलकर सदर प्रखंड मुख्यालय पहुंच कर सभा में तब्दील हो गयी. कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. सभा की अध्यक्षता नगर मंडल अध्यक्ष श्रवण गुप्ता व संचालन राजेश गुप्ता ने किया. मुख्य अतिथि मुख्य प्रदेश महामंत्री मनोज सिंह ने कहा कि झारखंड में व्याप्त भ्रष्टाचार सरकारी योजनाओं की विफलता व गिरती कानून व्यवस्था के विरोध में भाजपा ने आक्रोश मार्च निकाला गया. उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 में केंद्र मे मोदी सरकार व राज्य में रघुवर दास की सरकार थी, जिसमें सड़क, बिजली, पानी व स्वास्थ्य के क्षेत्र में निरंतर विकास कार्य अग्रसर रहा. अपराध व उग्रवाद पर पूरी तरह अंकुश लगाया जा रहा था. घुसपैठ में लगातार कमी आ रही थी. लेकिन वर्ष 2019 से लेकर साढ़े पांच वर्षों तक हेमंत सोरेन सरकार में बालू व खनिज की लूट मचा रखी है. प्रखंड से लेकर राज्य स्तर तक के कार्यालय में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है. भ्रष्टाचार के आकंठ में डूबी सरकार के कई अधिकारी जेल जा चुके हैं. सरकार में शामिल झारखंड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस व राजद के मंत्री से लेकर मुख्यमंत्री तक अंधेर नगरी चौपट राजा की कहावत को चरितार्थ कर रहे हैं. विधि -व्यवस्था भी पूरी तरह चरमरा गयी है. भाजपा जिलाध्यक्ष अमित तिवारी ने कहा हेमंत सरकार में झारखंड में भय,भूख व भ्रष्टाचार बढ़ है आमजन मे सुरक्षा के प्रति संशय बना हुआ है. मौके पर विजय ओझा, अर्जुन सिंह, विजय कुशवाहा, सुशील सिंह, श्याम जी चौधरी, धर्मेंद्र उपाध्याय, शिवकुमार मिश्रा सुरेंद्र विश्वकर्मा, जवाहर चंद्रवंशी, छोटू सिन्हा, श्वेताग गर्ग, शुभम प्रसाद, दीपक सिंह, नंदलाल गुप्ता, संजय कुमार, प्रधान सक्सेना राजकुमार वर्मन, रंजीत चंद्रवंशी, दीपक सिंह, सोनू गुप्ता, आनंद कुमार, रंजीत गुड्डू, विकेश तिवारी शामिल थे. सभा के बाद ज्ञापन भी सौंपा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

शेयर बाजार

शेयर बाजार के उतार-चढ़ाव में घरेलू निवेशकों को क्या करना चाहिए


ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel