सांसद खेल महोत्सव फुटबॉल प्रतियोगिता प्रतिनिधि, पांडू प्लस टू कल्याण हाई स्कूल के मैदान में रविवार को सांसद खेल महोत्सव फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता सांसद प्रतिनिधि कृष्ण विजय सिंह व संचालन मंडल अध्यक्ष प्रेमसागर सिंह ने की. कार्यक्रम में खेल प्रभारी सह विश्रामपुर प्रतिनिधि अनुज पांडेय, भाजपा प्रदेश नेत्री संध्या सिंह, चैनपुर प्रतिनिधि भोला पांडेय, प्रसेनजीत दास व थाना प्रभारी विगेश कुमार राय ने खिलाड़ियों को ट्रेक सूट वितरण किया. खेल प्रतियोगिता में पांडू की छह टीम व नावाबाजार की चार टीमों ने भाग लिया था. फाइनल मुकाबला पांडू के महुगांवा व नावाबाजार के कंडा की टीम के बीच खेला गया. जिसमें कंडा की टीम विजयी रही. मौके पर अनुज पांडेय ने कहा कि सांसद का प्रयास से युवाओं में छुपी हुई प्रतिभा को निखारने के लिए इस तरह के कार्यक्रम आयोजन किया गया. खेल प्रतियोगिता का आयोजन से ग्रामीण क्षेत्र के युवा में प्रतिभा जगेगी. वह खेल में भी अपना कैरियर बना सकते हैं. उद्घोषक के रूप में देवेंद्र पांडेय उपस्थित थे. मौके पर पूर्व प्रमुख अनूप गुप्ता, शंभुशरण सिंह, सतीश पासवान, सुदर्शन सिंह, सुरेंद्र सिंह, देवेंद्र प्रसाद, अजय बैठा, इदरीश अंसारी, दीपेंद्र कुमार सिंह, कौशल कुमार, सत्यनारायण कुमार आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

