फोटो 24 डालपीएच 10, 12 मेदिनीनगर. प्रकाश पर्व दीपावली उत्सव बीतने के बाद नगर निगम प्रशासन छठ महापर्व को लेकर सफाई कार्य में जुटा है. डीडीसी सह निगम के प्रभारी नगर आयुक्त मोहम्मद जावेद हुसैन के निर्देश पर शहर के सभी छठ घाटों व पहुंच मार्गों की सफाई करायी जा रही है. निगम के नगर प्रबंधक सह सफाई कार्य के नोडल प्रभारी मोहम्मद शाहीद हसन की मानें, तो शहर के सभी प्रमुख घाटों की सफाई का कार्य तेजी से चल रहा है. सिंगरा कला के समीप अमानत नदी छठ घाट की सफाई व्यापक स्तर पर कराया गया. जेसीबी लगाकर पहुंच पथ की मरम्मत करायी गयी. हमीदगंज मुहल्ला स्थित श्री सूर्य मंदिर छठ घाट की सफाई का कार्य जोरों पर है. जमादार संतोष कुमार की देखरेख में इस घाट की सफाई की जा रही है. इसी तरह शिवाला घाट से लेकर गिरिवर स्कूल तक बने मरीन ड्राइव की भी सफाई कार्य शुरू कर दिया गया. सफाई कर्मी मरीन ड्राई के सीढ़ी घाट व सड़कों की सफाई करने में सक्रिय दिखे. जेटिंग मशीन से मरीन ड्राइव की सीढ़ी की धुलाई की गयी. बेलवाटिका पंपूकल के समीप छठ घाट पर सफाई कार्य पूरा कर लिया गया. व्रतियों व श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए लकड़ी व बांस के सहारे पुल बनाया गया है, ताकि पर्व के दौरान व्रतियों को आनेजाने में सुविधा हो सके. इसी तरह कांदू मुहल्ला स्कूल के समीप घाट की सफाई करायी जा रही है. चैनपुर के सूर्य मंदिर घाट, मनधाता छठ सहित अन्य घाटों की सफाई का कार्य कराया गया. जरूरत के अनुसार पहुंच मार्ग की मरम्मत व सड़क पर बने गड्ढे की भरावट की गयी ताकि आवागमन सुलभ हो सके.दो दिनों के अंदर छठ घाटों की सीढ़ी की धुलाई करायी जायेगी. छठ घाटों पर बनेगा 40 चेंजिंग रूम निगम के नगर प्रबंधक मोहम्मद शाहिद हसन ने बताया कि छठ पूजा को लेकर निगम प्रशासन युद्ध स्तर पर सफाई कार्य करा रहा है. पर्व त्योहार को लेकर विशेष स्वच्छता टीम बनायी गयी है. जिसमें 20 मजदूर को शामिल किया गया है. पूर्व को लेकर विशेष टीम के अलावे शहर के नियमित सफाई में लगे कर्मियों को भी छठ घाटों व पहुंच मार्ग की सफाई कार्य में लगाया गया है. उन्होंने बताया कि छठ व्रतियों व श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए निगम प्रशासन हर संभव प्रयास कर रही है. निगम क्षेत्र के अमानत नदी,सूर्य मंदिर छठ घाट, मरीन ड्राइव, चित्रगुप्त मंदिर छठ घाट, बेलवाटिका के पंपूकल छठ घाट और शाहपुर कोयल नदी छठ घाट पर काफी संख्या में व्रतियों व श्रद्धालुओं की भीड़ रहती है. व्रतियों की सुविधा के लिए अस्थायी 40 चेजिंग रूम बनाया जायेगा. जिन छठ घाटों पर पूर्व में निगम प्रशासन के द्वारा चेजिंग रूम की व्यवस्था की गयी थी उन जगहों पर ही इस वर्ष भी इस तरह की सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

