कर्मियों ने प्रबंधन व सरकार को दी चेतावनी मेदिनीनगर . झारखंड राज्य आजीविका कर्मचारी संघ के बैनर तले जेएसएलपीएस कर्मियों का अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी है. गुरुवार को जेएसएलपीएस कर्मियों ने कचहरी परिसर स्थित डीआरडीए के पुराने भवन में रोषपूर्ण प्रदर्शन करने के बाद धरना सभा शुरू किया. इसकी अध्यक्षता संघ के पलामू जिलाध्यक्ष प्रभात रंजन पांडेय ने की. धरना में शामिल कर्मियों ने लंबित पांच सूत्री मांगों के समर्थन में नारेबाजी की. सरकार व प्रबंधन के उदासीन रवैया से कर्मियों में नाराजगी दिखी. वक्ताओं ने कहा कि उनकी सभी मांगें जायज हैं. फिर भी सरकार उस पर विचार नहीं कर रही है. सरकार की योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने की दिशा में जेएसएलपीएस कर्मी सक्रियता के साथ काम करती है, लेकिन सरकार उनकी दशा सुधारने की कोशिश नहीं कर रही है. जिलाध्यक्ष श्री पांडेय ने कहा कि 24 नवंबर से जेएसएलपीएस कर्मियों का अनिश्चितकालीन हड़ताल चल रही है. कर्मियों के मांगों को पूरा करने की दिशा में सरकार व प्रबंधन गंभीर नहीं है. हड़ताल पर चले जाने के कारण जेएसएलपीएस का कामकाज ठप है. कर्मियों ने कहा कि सरकार उनकी मांगों को पूरा करने के प्रति गंभीरता दिखाये, अन्यथा आंदोलन तेज किया जायेगा. मौके पर सलामुद्दीन खान, वैभव कांत आदर्श, हरिशंकर नाथ वर्मा, राजीव तिवारी, कौशल कुमार किशोर, निशांत कुमार, नवल किशोर राजू, संजय राजन सहित कई कर्मी शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

