19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड राज्य आजीविका कर्मचारी संघ की हड़ताल जारी

झारखंड राज्य आजीविका कर्मचारी संघ की हड़ताल जारी

प्रतिनिधि, मेदिनीनगर झारखंड राज्य आजीविका कर्मचारी संघ के पलामू जिला इकाई की अनिश्चितकालीन हड़ताल छठे दिन भी जारी रहा. अपनी पांच सूत्री लंबित मांगों को लेकर जेएसएलपीएस के एल फाइव से एल आठ तक के कर्मी पिछले पांच दिनों से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर हैं. झारखंड राज्य आजीविका कर्मचारी संघ के द्वारा आयोजित अनिश्चितकालीन हड़ताल के कारण जिले में झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी (जेएसएलपीएस) और इससे संबंधित सभी आजीविका गतिविधियां पूरी तरह से ठप रही. सभी आंदोलन कर्मियों ने एक स्वर में सरकार से अपनी मांगों को अविलंब पूरा करने की बात कही. संघ के पदाधिकारियों ने स्पष्ट किया कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होंगी तब तक यह अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगी. पलामू संघ के जिलाध्यक्ष प्रभात रंजन पांडेय ने कहा कि सरकार एवं प्रबंधन द्वारा सकारात्मक कदम न उठाये जाने पर, संघ भविष्य में और भी उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा. मौके पर सलामुद्दीन खान, वैभव कांत आदर्श, हरिशंकर नाथ वर्मा, प्रभात पांडेय, धर्मेंद्र सिंह, अंकित तिवारी, विनोद पाठक, निशांत कुमार, सतीश सिन्हा , राजीव तिवारी, संगीता सिंह, निशांत कुमार, नवल किशोर राजू, अख्तर अंसारी, ऊषा देवी, जहांगीर खान सहित सभी कर्मी मौजूद थे. क्या है मांग पलाश जेएस एलपीएस को सोसाइटी एक्ट से मुक्ति और राज्य कर्मी का दर्जा, झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी (जेएसएलपीएस) को सोसाइटी एक्ट से बाहर करते हुए इसमें कार्यरत सभी आजीविका कर्मियों को राज्य कर्मी का दर्जा देने, एनएमएमयू पॉलिसी को लागू करने, कर्मियों के लिए एनएमएमयू पॉलिसी को अविलंब लागू करते हुए सभी कर्मियों का वेतन पुरसंरचना करने,महंगाई भत्ता (डीए) राज्य सरकार के नियमित/स्थायी कर्मियों की भांति आजीविका कर्मियों को भी महंगाई भत्ता प्रदान करने,आंतरिक पदोन्नति कर्मियों के वरियता, अनुभव व योग्यता के आधार पर उच्च स्तरीय पदों पर आंतरिक पदोन्नति की प्रक्रिया शुरू करने. पदस्थापन (पोस्टिंग) सभी कर्मियों का पदस्थापन उनके जिला एवं निकटवर्ती प्रखंड में सुनिश्चित करने आदि शामिल हैं .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel