19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jharkhand News: पलामू के बिश्रामपुर विधानसभा के विधायक प्रत्याशी की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, ड्राइवर की मौत

Jharkhand News: पलामू के बिश्रामपुर विधानसभा के प्रत्याशी ब्रह्मदेव प्रसाद की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. जिसमें उनके चालक की मौत हो गयी. दो की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है.

Jharkhand News, चंद्रशेखर कुमार, पलामू : पलामू के बिश्रामपुर विधानसभा से प्रत्याशी सह ओबीसी एकता अधिकार मंच के केंद्रीय अध्यक्ष ब्रह्मदेव प्रसाद की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. जिसमें वे गंभीर रूप से घायल हो गये. जबकि उनका ड्राइवर विजय शर्मा ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. घटना मंगलवार देर रात गया जिले के बाराचट्टी थाना क्षेत्र की है. ब्रह्मदेव प्रसाद की प्रसाद की स्थिति नाजुक बतायी जा रही है.

ट्रक ने कार को मारी जोरदार टक्कर

जानकारी के मुताबिक ब्रह्मदेव प्रसाद उर्फ बीडी प्रसाद अपने एक साथी मंतोष ठाकुर और उनका ड्राइवर विजय शर्मा मंगलवार की रात रांची से गया के लिए निकले थे. इस दौरान रात 01:00 बजे उनकी कार को एक ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी. जिससे कार चालक की मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि ब्रह्मदेव प्रसाद और उनका साथी मंतोष ठाकुर गंभीर रूप से घायल हो गये. टक्कर इतनी जोरदार थी कि उनकी गाड़ी के परखच्चे उड़ गये.

Also Read: Jharkhand Assembly Polls: प्री पोल ड्यूटी के लिए मिला 100 कंपनी अर्द्धसैनिक बल

गंभीर स्थिति को देखकर डॉक्टरों ने किया पटना रेफर

घटना के बाद स्थानीय लोगों ने उसे आनन फानन में रांची के रिम्स अस्पताल ले गये. जहां चिकित्सकों ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए पटना रेफर कर दिया. जहां दोनों घायलों की स्थिति नाजुक बतायी जा रही है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है. मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. वहीं, उनके समर्थक बिश्रामपुर के प्रत्याशी बीडी प्रसाद के शीघ्र स्वास्थ्य होने की कामना कर रहे हैं.

Also Read: झारखंड में खिलाड़ियों से खिलवाड़ : जिस थाली में खाते हैं खिलाड़ी, उसे चाट रहे कुत्ते

Sameer Oraon
Sameer Oraon
इंटरनेशनल स्कूल ऑफ बिजनेस एंड मीडिया से बीबीए मीडिया में ग्रेजुएट होने के बाद साल 2019 में भारतीय जनसंचार संस्थान दिल्ली से हिंदी पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा किया. 5 साल से अधिक समय से प्रभात खबर में डिजिटल पत्रकार के रूप में कार्यरत हूं. इससे पहले डेली हंट में भी बतौर प्रूफ रीडर एसोसिएट के रूप में भी काम किया. झारखंड के सभी समसमायिक मुद्दे खासकर राजनीति, लाइफ स्टाइल, हेल्थ से जुड़े विषय पर लिखने और पढ़ने में गहरी रूचि है. तीन साल से अधिक समय से झारखंड डेस्क पर काम किया. फिर लंबे समय तक लाइफ स्टाइल डेस्क पर भी काम किया. इसके अलावा स्पोर्ट्स में भी गहरी रूचि है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel