19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

इश्क में अंधा पति बना हैवान! झारखंड में पत्नी को मारकर गढ्ढे में दफनाया, फिर ऊपर से डाली कुत्ते की लाश

Jharkhand Crime News: झारखंड के पलामू जिले में एक पति ने प्रेमिका के साथ मिलकर पत्नी की हत्या कर शव को गड्ढे में दफना दिया. इसके बाद उन्होंने बदबू छुपाने के लिए कुत्ते को मारकर उसी गड्ढे में डाल दिया. पुलिस आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है.

Jharkhand Crime News: झारखंड के पलामू जिले से एक रोंगटे खड़ा कर देने वाला मामला सामने आया है. बिश्रामपुर थाना क्षेत्र में एक युवक ने अपनी प्रेमिका के साथ मिलकर पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी. हत्या के बाद आरोपी ने पत्नी के शव को प्रेमिका के गांव के पास एक खाली जमीन में दफना दिया. हैरानी की बात तो यह है कि शव से बदबू न फैले, इसके लिए आरोपी ने एक कुत्ते को भी मारकर उसी गड्ढे में दफना दिया.

26 दिसंबर से लापता थी प्रियंका

मृतका की पहचान प्रियंका देवी उर्फ पूजा के रूप में हुई है. उसकी शादी करीब सात साल पहले कौड़िया भुखला गांव निवासी रंजीत मेहता से हुई थी. 26 दिसंबर से प्रियंका अचानक लापता हो गई थी. परिजनों ने कई बार उससे संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन मोबाइल लगातार बंद मिला. इसके बाद परिजनों ने बिश्रामपुर थाने में उसकी गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी.

जांच में पति की भूमिका पर गहराया शक

पुलिस जांच के दौरान पति रंजीत मेहता की भूमिका संदिग्ध पाई गयी. इसी बीच गांव में प्रियंका की चर्चा फैल गयी. स्थानीय लोगों को भी आरोपी की गतिविधियों पर शक हुआ, जिसके बाद पुलिस ने भी अपनी जांच तेज कर दी.

Also Read: Jharkhand Pesa Rules : ग्रामसभा की बैठक पारंपरिक तरीके से बुलायी जायेगी, पेसा नियमावली के बारे में जानें विस्तार से

पांच फीट गहरे गड्ढे से बरामद हुआ शव

गुरुवार को पुलिस ने मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में जेसीबी मशीन की मदद से टुकबेरा गांव स्थित एक खाली जमीन की खुदाई कराई. यह जमीन आरोपी की प्रेमिका के गांव के पास की बताई जा रही है. करीब पांच फीट गहरे गड्ढे से प्रियंका का शव बरामद किया गया. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

बदबू छुपाने के लिए कुत्ते की भी हत्या

पुलिस के अनुसार, हत्या के तुरंत बाद आरोपी ने शव को गड्ढे में दफना दिया था. बदबू को छुपाने के लिए उसने एक कुत्ते को मारकर उसी गड्ढे में डाल दिया, ताकि लोगों को लगे कि बदबू कुत्ते की लाश से आ रही है. जांच में यह भी सामने आया है कि चार दिन बाद आरोपी दोबारा गड्ढा खोदने की बात कहता रहा और दिखावे के तौर पर कुत्ते को ठिकाने लगाने का नाटक करता रहा, जबकि असल में वह महिला के शव को और गहराई में छुपाने की कोशिश कर रहा था.

पति, प्रेमिका और ससुर फरार

शव बरामद होने के बाद प्रियंका के परिजनों ने पति रंजीत मेहता, उसकी प्रेमिका, ससुर समेत अन्य लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है. पुलिस ने हत्या, साजिश रचने और साक्ष्य मिटाने की धाराओं में मामला दर्ज किया है. फिलहाल मुख्य आरोपी पति, उसकी प्रेमिका और ससुर समेत सभी लोग फरार हैं. उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. इस जघन्य वारदात से इलाके में दहशत का माहौल है और लोग आरोपी की क्रूरता से स्तब्ध हैं.

आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी : एसआई

बिश्रामपुर थाना के एसआई शशिनाथ रंजन ने बताया कि थाना क्षेत्र के भुखला गांव की विवाहिता प्रियंका देवी उर्फ पूजा की हत्या कर शव को गड्ढे में दफनाने के मामले में नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. हत्याकांड में मृतका के पति रंजीत मेहता, ससुर राजकेश मेहता और रंजीत की प्रेमिका के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है. संभावित ठिकानों पर छापेमारी के साथ कई लोगों से पूछताछ भी की जा रही है. जल्द ही मामले का खुलासा कर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा.

Also Read: GST Jharkhand : जीएसटी में झारखंड का बेहतरीन प्रदर्शन, बिहार से आगे

Sameer Oraon
Sameer Oraon
इंटरनेशनल स्कूल ऑफ बिजनेस एंड मीडिया से बीबीए मीडिया में ग्रेजुएट होने के बाद साल 2019 में भारतीय जनसंचार संस्थान दिल्ली से हिंदी पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा किया. 5 साल से अधिक समय से प्रभात खबर में डिजिटल पत्रकार के रूप में कार्यरत हूं. इससे पहले डेली हंट में भी बतौर प्रूफ रीडर एसोसिएट के रूप में भी काम किया. झारखंड के सभी समसमायिक मुद्दे खासकर राजनीति, लाइफ स्टाइल, हेल्थ से जुड़े विषय पर लिखने और पढ़ने में गहरी रूचि है. तीन साल से अधिक समय से झारखंड डेस्क पर काम किया. फिर लंबे समय तक लाइफ स्टाइल डेस्क पर भी काम किया. इसके अलावा स्पोर्ट्स में भी गहरी रूचि है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel