मेदिनीनगर. राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से संत मरियम स्कूल के चेयरमैन व झामुमो नेता अविनाश देव के नेतृत्व में झारखंड आंदोलन के वरिष्ठ सेनानी झगरू पंडित का परिवार मिला. अविनाश देव ने बताया कि झगरू पंडित झारखंड अलग राज्य आंदोलन में दिशोम गुरुजी के सहयोद्धा रहे थे. दोनों परिवारों के बीच गहरा संबंध भी रहा है. झगरू पंडित की प्रतिमा अनावरण को लेकर मुख्यमंत्री ने आश्वस्त किया है. झगरू पंडित के बहू, पोता-पोती और अन्य परिवारजनों ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर शीघ्र प्रतिमा अनावरण की मांग रखी. अविनाश देव ने मुख्यमंत्री को अंगवस्त्र पहनाकर सम्मानित किया. मुलाकात के दौरान प्रतिमा लोकार्पण समेत कई विषयों पर संक्षिप्त लेकिन महत्वपूर्ण चर्चा हुई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

