मेदिनीनगर. शाहपुर न्यू टाउनशिप स्थित ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल में शनिवार को वन महोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया. मौके पर विद्यालय के प्राचार्य डॉ एके सिंह ने कहा कि एक तालाब दस कुएं के समान है, जबकि एक झील दस तालाब के समान है. एक पुत्र दस झील के समान व एक पेड़ दस पुत्र के समान है. प्राचार्य डॉ. सिंह ने कहा कि कि वृक्षों की महत्ता पुराणों में भी स्वीकार की गयी है. वृक्षों के समर्पण से हमें परोपकार की शिक्षा मिलती है. इसलिए पेड़ों की रक्षा करना हम सबका परम कर्तव्य है. उन्होंने कहा कि आज के समय में बढ़ती जनसंख्या और आधुनिकीकरण का सीधा प्रभाव हमारे वनों पर पड़ता है, जिसके चलते वनों की कटाई हो रही है. वनों के प्रति लोगों में जागरुकता लाने के लिए वन महोत्सव देशभर में मनाया जाता है. वृक्षों की बहुत अधिक कटाई होने से वातावरण में असंतुलन हो गया है और मौसम में काफी परिवर्तन आया है, जिससे धरती के तापमान में लगातार वृद्धि हो रही है. जीवन एवं पृथ्वी, जल-संरक्षण तथा पर्यावरण को संतुलित रखने के लिए वृक्ष लगाना जरूरी है. मौके पर विद्यालय के बच्चों के बीच स्लोगन, नृत्य, पेंटिंग और भाषण प्रतियोगिता आयोजित किया गया. वृक्षारोपण प्रतियोगिता में इलियट सदन को 24, बायरन सदन को 19 तथा 18-18 अंकों के साथ कीट्स व शेक्सपीयर सदन संयुक्त रुप से तृतीय स्थान पर रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है