प्रतिनिधि, हरिहरगंजपीपरा प्रखंड अंतर्गत दुबटिया मोड़ से पीपरा बाजार होते हुए जपला-पथरा तक जाने वाली सड़क की हालत बेहद जर्जर हो चुकी है. लगभग 52 करोड़ रुपये की लागत से बनी इस सड़क पर अब बड़े-बड़े गड्ढे, कीचड़ और धूल ने आवागमन को नर्क बना दिया है. यह सड़क पांच वर्ष पूर्व तातेया कंस्ट्रक्शन ने बनायी थी, जिसकी गुणवत्ता पर शुरुआत से ही सवाल उठते रहे हैं.
गड्ढों में तब्दील सड़क, हादसे का बना अड्डा
इस सड़क पर चलना अब आम जनों के लिए जोखिम भरा हो गया है. दोपहिया और चारपहिया वाहन चालक आये दिन दुर्घटनाओं के शिकार हो रहे हैं. कई जगहों पर गहरे गड्ढों के कारण वाहन पलटने की घटनाएं हो रही हैं, जिससे जनजीवन प्रभावित हो रहा है.ओवरलोडेड हाइवा और क्रशर यूनिट को बताया जा रहा जिम्मेदार
स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि सड़क की इस दुर्दशा के लिए न केवल निर्माण एजेंसी बल्कि इलाके के क्रशर संचालक और ओवरलोडेड हाइवा वाहनों की आवाजाही भी जिम्मेदार है. रात-दिन भारी वाहनों की लगातार आवाजाही ने सड़क को पूरी तरह तोड़कर रख दिया है.बरसात में कीचड़, अब धूल ने बढ़ायी परेशानी
बरसात में जहां यह सड़क कीचड़ और फिसलन से हादसों की वजह बनती थी, वहीं अब बारिश थमने के बाद धूल और मिट्टी के गुब्बार लोगों की जान को मुसीबत में डाल रहे हैं. धूल की मोटी परत सड़क पर जमी है, जो वाहनों के गुजरते ही उड़ती है और लोगों के शरीर व कपड़ों पर बैठ जाती है.स्वास्थ्य संकट भी गहरायाधूल के कारण सांस की बीमारियां, एलर्जी और आंखों की जलन जैसी समस्याएं तेजी से बढ़ रही हैं. स्कूल जाने वाले बच्चे, बुजुर्ग और राहगीर सबसे ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं. प्रशासन की ओर से कभी-कभार पानी का छिड़काव तो किया जाता है, लेकिन वह नाकाफी साबित हो रहा है.मरम्मत की पहल नहीं, लोगों में बढ़ रहा आक्रोश
स्थानीय जनता और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने बार-बार शिकायतों के बावजूद अब तक कोई ठोस मरम्मत कार्य या पुनर्निर्माण शुरू नहीं किया गया है. लोगों का कहना है कि सरकार और विभागीय अधिकारियों को इस सड़क की मरम्मत की ओर तत्काल ध्यान देना चाहिए, अन्यथा विरोध-प्रदर्शन की चेतावनी भी दी जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

