24.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

खानाबदोशों पर सतर्कता व त्वरित कार्रवाई का निर्देश

पलामू प्रक्षेत्र के डीआइजी नौशाद आलम ने क्षेत्र में अस्थायी रूप से रह रहे खानाबदोश समुदायों की संदिग्ध गतिविधियों को गंभीरता से लेते हुए सभी थानों को सतर्कता बढ़ाने व त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया हैं.

मेदिनीनगर. पलामू प्रक्षेत्र के डीआइजी नौशाद आलम ने क्षेत्र में अस्थायी रूप से रह रहे खानाबदोश समुदायों की संदिग्ध गतिविधियों को गंभीरता से लेते हुए सभी थानों को सतर्कता बढ़ाने व त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया हैं. उन्होंने कहा कि टेंट या झोपड़ियों में रहने वाले ये समुदाय जड़ी-बूटी बेचने, भीख मांगने के साथ चोरी-लूट जैसी आपराधिक गतिविधियों में शामिल हो सकते हैं. जिससे आम जनता में भय का माहौल बनता है. डीआइजी ने थाना प्रभारियों को चार बिंदुओं पर विशेष सख्ती से अमल करने का निर्देश दिया है. अस्थायी ठिकानों पर नियमित गश्ती, उनके पास उपलब्ध कोई भी पहचान पत्र, निवास अवधि और वर्तमान ठिकानों की सटीक जानकारी एकत्र कर विस्तृत सूची तैयार की जाये. उसका अद्यतन रिकॉर्ड रखा जाये. इन व्यक्तियों की पूर्व आपराधिक गतिविधियों की जांच त्वरित गति से करायी जाये. यदि कोई अपराधी पृष्ठभूमि वाला व्यक्ति पाया जाता है, तो उसके खिलाफ विधिसम्मत कार्रवाई की जाये.उन्होंने चेतावनी दी कि निगरानी में कोई चूक हुई तो जिम्मेदार अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. डीआइजी ने इसे अत्यंत संवेदनशील मामला बताया है. तीनों जिलों में मोबाइल पेट्रोलिंग को भी अलर्ट मोड में रखने का निर्देश दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

आवारा कुत्तों पर कार्रवाई

आवारा कुत्तों पर कार्रवाई कितनी उचित है?


ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel