19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अवैध बालू लदा ट्रैक्टर जब्त

अवैध बालू लदा ट्रैक्टर जब्त

नीलांबर पीतांबरपुर. लेस्लीगंज पुलिस ने बुधवार के अहले सुबह गोराडीह टोली के समीप से अवैध बालू लदे एक ट्रैक्टर को जब्त किया है. थाना प्रभारी उत्तम कुमार राय ने बताया कि पुलिस गश्ती पर निकली हुई थी.सूचना मिली कि ट्रैक्टर से अवैध बालू की ढुलाई हो रही है.एनजीटी की रोक के बावजूद अवैध बालू का उठाव हो रहा था.पुलिस को देखकर ड्राइवर गाड़ी छोड़कर भाग गया.गाड़ी बिना नंबर का है. जिला खनन पदाधिकारी को अग्रेतर कार्रवाई के लिए भेज दिया गया है. गोवा से लौटा पंचायत प्रतिनिधियों का दल पड़वा. पंचायती राज विभाग ने राज्य के 28 पंचायत प्रतिनिधियों का एक अध्ययन दल गोवा से बुधवार को लौट गया. अध्ययन दल में पंडवा प्रमुख गीता मेहता भी शामिल थी. प्रतिनिधिमंडल ने तीन से आठ अगस्त तक गोवा की विभिन्न पंचायतों का भ्रमण किया. इस दौरान वहां के पंचायत संरचना, सामाजिक ढांचा और उत्कृष्ट कार्य प्रणालियों का गहन अध्ययन किया.प्रमुख गीता मेहता ने बताया कि गोवा की पंचायत व्यवस्था स्वच्छता, कचरा प्रबंधन, हरित विकास और आत्मनिर्भरता के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य कर रही है. कहा कि वहां की पंचायतें न केवल जन सहभागिता को बढ़ावा दे रही है, बल्कि विकास कार्यों में पारदर्शिता और सुदृढ़ प्रशासनिक व्यवस्था का भी उदाहरण प्रस्तुत कर रही है. उन्होंने बताया कि गोवा की पंचायतों में सफाई और कचरा प्रबंधन की सुव्यवस्थित प्रणाली, हरित परियोजनाओं का सफल क्रियान्वयन और आत्मनिर्भरता को लेकर किये गये प्रयास हमारे लिए प्रेरणादायक हैं. उन्होंने कहा कि पंडवा लौटने के बाद वह अपने-अपने पंचायतों में उक्त मॉडलों को लागू करने का प्रयास करेगी, ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण और आर्थिक आत्मनिर्भरता को बढ़ावा मिल सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel