मेदिनीनगर. जिला परिवहन पदाधिकारी जितेंद्र कुमार यादव ने शुक्रवार को सघन जांच अभियान चलाया. अभियान के दौरान एक ओवरलोडेड हाइवा रांची रोड से जब्त किया गया. हाइवा पर डस्ट लदा हुआ था. जबकि छतरपुर से 10 बिना नंबर वाले ट्रैक्टर को जब्त कर लिया गया. ओवरलोडेड हाइवा पर 55 हजार का जुर्माना लगाया गया है. जबकि 10 ट्रैक्टर पर डेढ़ लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है. जिला परिवहन पदाधिकारी जितेंद्र कुमार यादव ने बताया कि 10 ट्रैक्टर के ड्राइवर के पास ड्राइविंग लाइसेंस भी नहीं था. उन्होंने कहा कि ड्राइविंग लाइसेंस नहीं रहने के कारण प्रत्येक ड्राइवर पर पांच-पांच हजार का जुर्माना लगाया गया है. जबकि नंबर प्लेट नहीं रहने के कारण भी अलग से जुर्माना लगाया गया है, उन्होंने कहा कि शिकायत मिल रही थी कि कई ट्रैक्टर बिना नंबर के चल रहे हैं. जिस कारण शुक्रवार को छतरपुर रोड में वाहन जांच शुरू की गयी. जप्त हाइवा को टीओपी टू में रखा गया है. उन्होंने कहा कि यदि किसी को सूचना मिलती है. तो तत्काल सूचना दें. करवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

